झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार को अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड का अध्यक्ष चुन लिया गया है। बैंक के अध्यक्ष का पद संतोष गंगवार की पत्नी सौभागयवती गंगवार के निधन से रिक्त हुआ था। उनकी बेटी की इस पद पर ताजपोशी की गई है।
बड़ा ओहदा : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार बनीं अर्बन कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्ष, बोलीं-बैंक की उन्नति मेरा मिशन
Aug 13, 2024 22:10
Aug 13, 2024 22:10
डीडी पुरम् स्थित बैंक के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्यों एवं बैंक अधिकारियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करते हुए श्रुति गंगवार ने कहा कि बैंक की पूर्व अध्यक्ष उनकी माता जी के कार्यकाल में ही अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बरेली प्रदेश की अर्बन को-आपरेटिव बैंकों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। अब हम बैंक को शिड्यूल बैंक का स्टेटस दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे। बैंक की उन्नति मेरा मिशन है और यहीं मेरी माँ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सियासी विरासत सौंपने की तैयारी
झारखंड के राज्यपाल एवं पूर्व मंत्री और बरेली के आठ बार के सांसद संतोष कुमार गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार को सियासी विरासत सौंपने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। राज्यपाल अपनी बेटी को लेकर हर कहीं चल रहे हैं। इसके साथ बैंक का अध्यक्ष भी बना दिया गया है। उनके विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। मगर, वह चुनाव किस विधानसभा से लड़ेंगी। इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
कार्यक्रम में यह थे मौजूद
बैंक के संस्थापक और राज्यपाल झारखण्ड संतोष कुमार गंगवार , उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह ओबराय,प्रबंध निदेशक श्रीपाल कश्यप, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गंगवार वीरू, श्रुति गंगवार के पति एवं एसटीपीआई के निदेशक सुबोध सचान, बैंक के संचालक राम औतार खंडेलवाल, डॉ.प्रमोद कुमार सक्सेना, डा.सुरेश चंद्र रस्तोगी, सागर अग्रवाल, जयेन्द्र पाल सिंह, मनीष अग्रवाल, अशोक कुमार, मेवा राम गंगवार, शैलेंद्र माहेश्वरी, रामप्यारी गंगवार, बनवारी लाल, श्रीमती खुशबू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के ब्रज क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी और निदेशक मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया।
Also Read
30 Oct 2024 10:25 PM
यूपी के बरेली में दीपावली के त्योहार पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे के चलते परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक जिम ट्रेनर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें