ग्रेटर नोएडा पहुंचे चिराग पासवान : इंडस फूड का किया उद्घाटन, बोले- स्वाद को सीमाओं की जरूरत नहीं

इंडस फूड का किया उद्घाटन, बोले- स्वाद को सीमाओं की जरूरत नहीं
UPT | केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बाबा रामदेव

Jan 08, 2025 21:20

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा रामदेव ने नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इंडस फूड 2025 के आठवें संस्करण का उद्घाटन किया...

Jan 08, 2025 21:20

Greater Noida News : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा रामदेव ने नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इंडस फूड 2025 के आठवें संस्करण का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 देशों के 2,300 से अधिक प्रदर्शकों और 7,500 अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों की भागीदारी के साथ आयोजित हो रहा है। इस दौरान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बाबा रामदेव ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया और कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

'स्वाद की कोई सीमा नहीं होती'
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि स्वाद की कोई सीमा नहीं होती। हम अपने कृषि और खाद्य उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा का महत्व स्वाद से कम नहीं है। पासवान ने बताया कि एफएसएसएआई जल्द ही एक नियामक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसके अलावा, खाद्य परीक्षण के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं, और जल्द ही 100 नई परीक्षण प्रयोगशालाएं भी शुरू की जाएंगी।



वृद्धि की अपार संभावनाएं : चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बीते वर्षों में इंडस फूड भारत की शीर्ष और वैश्विक स्तर पर पहचानी जाने वाली व्यापार प्रदर्शनियों में से एक बन चुका है। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली और पारिवारिक संरचनाओं में बदलाव के चलते प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की मांग तेजी से बढ़ रही है। मंत्री ने इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह उद्योग भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण लक्ष्य बनकर उभरेगा।

योग गुरु बाबा रामदेव ने किया संबोधित
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को उसकी खान-पान संस्कृति, विचारधारा और व्यवहार के कारण पूरी दुनिया से प्यार और सम्मान मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में स्वाद का महाकुंभ आयोजित हुआ और अब ग्रेटर नोएडा में भी स्वाद का महाकुंभ हो रहा है। इस आयोजन में टीपीसीआई के चेयरमैन मोहित सिंगला, एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव, बिखाराम चांदमल के एमडी आशीष अग्रवाल, एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर आकाश शाह सहित कई अंतरराष्ट्रीय मेहमान, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और बड़े खरीदार मौजूद रहे।

Also Read

मेरठ में एचएमपीवी वायरस का खतरा...स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

9 Jan 2025 11:29 AM

मेरठ Meerut News : मेरठ में एचएमपीवी वायरस का खतरा...स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

इस संबंध में सभी सीएचसी-पीएचसी और अस्पतालों को निर्देश भेजे हैं। जारी किए गए निर्देशों में खांसी, सर्दी और जुकाम के मरीजों की विशेष निगरानी करने को कहा गया है। और पढ़ें