पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से...
North Eastern Railway : भोजीपुरा-हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ा, जानिए ठहराव का समय...
Aug 01, 2024 00:11
Aug 01, 2024 00:11
लालकुआं से संचालित ट्रेन का ठहराव
05060 लालकुआं वाया बरेली-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन से दोपहर 1.35 बजे चलकर किच्छा से 1.57 बजे, भोजीपुरा से 3.10 बजे, पीलीभीत से शाम 4.00 बजे, पूरनपुर से 5.05 बजे, मैलानी से 6.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 6.55 बजे, लखीमपुर से रात 7.42 बजे, सीतापुर से 9.35 बजे, बुढ़वल से 10.45 बजे, गोंडा से 11.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से रात 12.55 बजे, खलीलाबाद से 1.35 बजे, गोरखपुर से 2.15 बजे, कप्तानगंज से 3.02 बजे, पडरौना से 4.02 बजे, तमकुही रोड से 4.52 बजे, थावे से सुबह 5.50 बजे, सीवान से 6.55 बजे, छपरा से 8.05 बजे, हाजीपुर से 9.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जंक्शन से दोपहर 12.35 बजे, किऊल से 2.37 बजे, जसीडीह से 3.32 बजे, आसनसोल से शाम 5.05 बजे, दुर्गापुर से 5.37 बजे, बर्द्धवान से 6.52 बजे, बण्डेल से रात 8.02 बजे छूटकर हावड़ा 9.30 बजे छूटेगी।
हावड़ा से लौटने का समय
05059 हावड़ा वाया बरेली-लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से रात 12.30 बजे, बर्द्धमान से 1.30 बजे, दुर्गापुर से 2.22 बजे, आसनसोल से 3.30 बजे, जसीडीह से सुबह 5.07 बजे, किऊल से 6.50 बजे, बरौनी जंक्शन से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से दोपहर 12.10 बजे, हाजीपुर से 2.23 बजे, छपरा से 4.50 बजे, सीवान से शाम 5.45 बजे, थावे से 6.45 बजे, तमकुही रोड से रात 7.22 बजे, पडरौना से 8.02 बजे, कप्तानगंज से 9.15 बजे, गोरखपुर से 10.20 बजे, खलीलाबाद से 10.57 बजे, बस्ती से 11.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से रात 12.55 बजे, बुढ़वल से 1.37 बजे, सीतापुर से 3.45 बजे, लखीमपुर से सुबह 6.15 बजे, गोला गोकरननाथ 7.25 बजे, मैलानी से 9.10 बजे, पूरनपुर से 9.50 बजे, पीलीभीत से 10.55 बजे, भोजीपुरा से 12.05 बजे तथा किच्छा से दोपहर 12.55 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे छूटती है।
Also Read
30 Oct 2024 06:09 PM
बरेली में एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट (छात्रों) के बीच कहासुनी हो गई। स्टूडेंट के आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही साथियोंने तमंचे से हमला कर.... और पढ़ें