बरेली में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। इन हृदयविदारक घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसा : बरेली के किसान की रामपुर में मौत, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कैंटर की टक्कर से छात्र ने तोड़ा दम
Nov 06, 2024 16:21
Nov 06, 2024 16:21
माता-पिता की हालत गंभीर
शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बल्लाकोठा गांव निवासी मोरपाल सिंह ने बताया कि बड़े भाई नन्हे राम, उनकी पत्नी हीरा कली और भतीजा नेमचंद मीरगंज स्थित रिश्तेदारी से बाइक से लौट रहा थे। मगर, रास्ते में नल नगरिया के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से नेमचंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नन्हे राम और हीराकली गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गंभीर हालत में इलाज को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक स्टूडेंट था।
घर से निकले थे दोनों दोस्त
बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी रामप्रसाद (50 वर्ष) अपने दोस्त के साथ घर से रामपुर जाने को बाइक से निकले थे। मगर, उनकी बाइक को शीशगढ़- बिलासपुर रोड पर खेड़ा गांव के पास छोटा हाथी ने बाइक से टक्कर मार दी। छोटे हाथी की टक्कर से रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूपनारायण की हालत गंभीर है। रामपुर जिले की खजुरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: त्योहार पर कोहराम : बदायूं में भीषण सड़क हादसे ने छीनीं छह जिंदगी, बरेली के परिवार के चार लोगों की मौत, नोएडा से दीपावली मनाने आ रहे थे घर
ये भी पढ़ें: बरेली में सड़क और ट्रेन हादसे : तीन लोगों की मौत, दो घायल
Also Read
2 Jan 2025 07:24 PM
बरेली शहर में एक बार फिर से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस बार बिहारीपुर इलाके के झगड़े वाली मठिया पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला किया... और पढ़ें