बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स विभाग में कार्यरत ठेका कर्मी और उनकी पत्नी से लूटपाट की बात सामने आई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बिथरी चैनपुर के पास नहर किनारे सुनसान रास्ते पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर घेर लिया। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर चेन, कुंडल, मोबाइल फोन और 200 रुपये लूट लिए हैं।
बरेली में तमंचे के बल पर दंपत्ति से लूट : बदमाश महिला की सोने की चेन, कुंडल और नकदी लेकर फरार
Dec 06, 2024 09:46
Dec 06, 2024 09:46
दावत खाने जा रहे थे दंपत्ति
यूनिवर्सिटी कर्मी रविंद्र पटेल और उनकी पत्नी वंदना अपने गांव सिमरा अजूबा बेगम से पड़ोसी गांव कंथरिया में एक दावत खाने जा रहे थे। उनको रास्ते में तीन बदमाश एक बाइक पर सवार मिल गए। उनमें से एक बदमाश बाइक पर ही रुका रहा, जबकि दो ने रविंद्र और वंदना को हथियार दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया। वंदना के आभूषण और नकदी लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए बदमाश महिला के सोने के कुंडल और नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश
रविंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सतर्कता बरतते हुए अपनी अंगूठी और पर्स घास में फेंक दिया था। इससे यह लूट से बच गए। घटना के बाद दंपती ने बिथरी चैनपुर थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। मगर,रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही बदमाशों के संभावित ठिकानों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जानें क्या बोले दंपत्ति
पीड़ित दंपत्ति ने मीडिया को बताया कि बदमाशों ने उन्हें पूरी तरह से डरा दिया था। महिला ने कहा, "हम पूरी तरह असहाय महसूस कर रहे थे। बदमाशों के पास हथियार थे। इसलिए विरोध करना संभव नहीं था।"मगर, इस वारदात के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
Also Read
26 Dec 2024 08:17 PM
बरेली में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग गिरोह की सरगना को गिरफ्तार किया है। हनीट्रैप गैंग की सरगना ममता उर्फ मधु ने नेताओं, व्यापारियों, डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूली थी। जिसके चलते काफी समय से शिकायत मिल रही थीं। शहर की बारादरी थाना पुलिस ने आ... और पढ़ें