बरेली में कड़ाके की ठंड के कारण बिजली की खपत में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे कई इलाकों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। बढ़ती ठंड के साथ ही उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और पावर कट जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने खपत में नियंत्रण रखने की अपील की है, ताकि आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके।
बरेली में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई बिजली की मांग : ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान, जानें यहां क्यों ठप रही सप्लाई
Jan 08, 2025 16:00
Jan 08, 2025 16:00
बिजली खपत में 80 मेगावाट का इजाफा
बरेली में आम दिनों में 350 मेगावाट बिजली की खपत होती थी। मगर,ठंड बढ़ने के बाद करीब 430 मेगावाट की खपत होने लगी है। यहां 75 से 80 मेगावाट की अतिरिक्त मांग दर्ज की गई। बिजली की बढ़ती मांग के कारण कई क्षेत्रों में ट्रिपिंग और बिजली कटौती की समस्याएं सामने आई हैं। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। शहर के रामपुर रोड स्थित आनंद विहार कालोनी, जागृति नगर कॉलोनी, कर्मचारी नगर, कृष्ण काउंटी, महेशपुर, स्वालेनगर, शहमतगंज, शाहदाना, पुराना शहर, मढ़ीनाथ, हरुनगला, कृष्णनगर, सुभाषनगर, बदायूं रोड आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति में दिक्कत है।
बिजली कटौती ने बढ़ाई दिक्कत
सर्दियों में बिजली की मांग अचानक बढ़ने से कटौती भी बढ़ गई है। इसके चलते लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मांग बढ़ने के कारण आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं और वे स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे बिजली की खपत पर नियंत्रण रखें। अनावश्यक उपकरणों का उपयोग न करें, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके। इसके अलावा किसी भी समस्या की सूचना संबंधित बिजली सबस्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर दें। ताकि समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
यहां नहीं आई बिजली
शहर के जगतपुर विद्युत उपकेंद्र के मोहल्ला मीरा का पैठ, जगतपुर, रोहली टोला, सतीपुर, आकाशपुरम, नवादा शेखान, पनवड़िया, पुराना शहर, बुखारपुरा, जगतपुर तिराहा आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप थी। इस मामले में बिजली अफसरों ने बताया कि यहां मरम्मत कार्यों के चलते बिजली लाइन बंद की गई थी। बिजली विभाग के अफसरों आश्वासन दिया है कि वे आपूर्ति में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
Also Read
8 Jan 2025 08:55 PM
बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण... और पढ़ें