उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के निपटान के लिए 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' खत्म होने वाली है। यह योजना 15 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए अब सिर्फ 22 दिन बचे हैं। लेकिन, बरेली के उपभोक्ता इसका लाभ लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिससे यूपीपीसीएल के स्थानीय अधिकारी काफी परेशान हैं।
घर बैठे ले सकते हैं ओटीएस का लाभ : बरेली में उपभोक्ताओं की संख्या में कमी से अफसर फिक्रमंद, जानें कब तक अंतिम मौका
Jan 09, 2025 17:00
Jan 09, 2025 17:00
ऐसे होगा बकाया बिल का भुगतान
बकाया राशि का भुगतान करने को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उपभोक्ताओ को शेष बकाया राशि का 10 फीसद भुगतान करना होगा। जैसे किसी उपभोक्ता का बकाया 1,000 रुपये है और उसने पंजीकरण के समय 300 रुपये जमा किए हैं, तो शेष 700 रुपये में से 10 फीसद यानी 70 रुपये का भुगतान करना होगा पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान अधिभार में छूट प्रदान की जाएगी। इससे उनके कुल बकाया में कमी आएगी।
31 मार्च तक अंतिम मौका, जानें कैसे घर बैठे उठाएं लाभ
इस योजना का लाभ उठाने को उपभोक्ताओं को 31 मार्च, 2025 तक पंजीकरण करना होगा। जिसके चलते उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठाएं।यूपीपीसीएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। उपभोक्ता यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर ओटीएस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' के लिंक पर क्लिक कर उपभोक्ता संख्या और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना पड़ेगा। पंजीकरण शुल्क (बकाया राशि का न्यूनतम 30 फीसद) ऑनलाइन जमा कर दें। पंजीकरण की पुष्टि प्राप्त करने के बाद भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Also Read
10 Jan 2025 03:22 PM
एक एटीएम से 200 रुपये के बदले पांच सौ के नोट निकलने लगे। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में पैसे निकालने की होड़ मच गई...... और पढ़ें