घर में मचा कोहराम : बरेली के फरीदपुर में मफलर से गला घोंटकर युवक की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, 24 घंटे से था लापता, जानें मामला...

बरेली के फरीदपुर में मफलर से गला घोंटकर युवक की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, 24 घंटे से था लापता, जानें मामला...
फ़ाइल फोटो | आजाद (17 वर्ष)

Feb 06, 2024 17:26

बरेली के फरीदपुर में मफलर से गला घोंटकर एक युवक की हत्या कर दी। उसका शव गन्ने के खेत में मिला है। वह 24 घंटे से घर से लापता था।

Feb 06, 2024 17:26

Bareilly news : उत्तर प्रदेश के बरेली की फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी आजाद (17 वर्ष) का शव मंगलवार को एक खेत में मिला है। वह कल शाम 4 बजे से घर से लापता था। पोस्टमार्टम हाउस पर उसके रिश्तेदार मुहम्मद उमर ने बताया कि वह जैकेट फैक्ट्री में काम करता था। पड़ोसी कल्लू की बहन ने एक माह पहले घर वालों की बिना मर्जी के गांव के प्रेमी से शादी कर ली थी। कल्लू की बहन से शादी करने वाले युवक के साथ आजाद की दोस्ती थी। इस बात से कल्लू खफा हो गया। वह रंजिश मानने लगा।

कल्लू आजाद को सोमवार शाम चार बजे खेत पर ले जाने की बात कहकर साथ ले गया। इसके बाद आजाद घर नहीं लौटा। रात में परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार दोपहर शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसका गला मफलर से कसा हुआ था। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। परिजनों ने बेटे के दोस्त पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर फरीदपुर ने बताया कि युवक की हत्या कर दी है। परिजनों ने तहरीर दे दी है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस
मृतक आजाद का शव मंगलवार दोपहर गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसका गला मफलर से कसा हुआ था। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि आरोपी कल्लू ने मफलर से गला कसकर हत्या कर दी, और फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने कल्लू और उसके पिता हीरे खां के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। मृतक की मां का नाम ननिया है। वह अपने चार भाई, और तीन बहनों में तीसरे नंबर का था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Also Read

दिग्गज पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, इमरान बने चैंपियन

28 Dec 2024 02:03 PM

बरेली पारंपरिक कुश्ती को मिली नई पहचान : दिग्गज पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, इमरान बने चैंपियन

इस आयोजन में बरेली के मशहूर अखाड़े में कुश्ती के कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। यहां "रामपुर का काला कोबरा" और "राजस्थान का तूफान" जैसे प्रसिद्ध पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेच का प्रदर्शन किया... और पढ़ें