बरेली देहात के भमोरा थाना क्षेत्र के धनोरा गांव निवासी राजेश कुमार (40 वर्ष) की गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भाई नरेश ने बताया कि वह पिछले 10 वर्ष से सुभाष नगर में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करते थे।
Bareilly News : बरेली में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलगाड़ियों का संचालन हुआ प्रभावित
May 16, 2024 18:12
May 16, 2024 18:12
क्या है पूरा मामला
बरेली देहात के भमोरा थाना क्षेत्र के धनोरा गांव निवासी राजेश कुमार (40 वर्ष) की गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भाई नरेश ने बताया कि वह पिछले 10 वर्ष से सुभाष नगर में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करते थे। गुरुवार को किसी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान बदायूं रोड की करेली पुलिया के पास फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से राजेश की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने के कारण ट्रेन का संचालन रोक दिया गया। पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाया। इसके बाद ट्रेन संचालन शुरू हो सका। पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों को सूचना दी। वह कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पिछले सात दिन में ट्रेन हादसों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
Also Read
11 Dec 2024 07:38 PM
बरेली की यशस्वी सिंह ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-PG) 2024 में यशस्वी सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑल इंडिया में 337 वीं रैंक (AIR-5) हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों और जिलेवासियों में खुशी की लहर है। श और पढ़ें