बस्ती न्यूज : मकई के दानों के बीच हो रही थी नेपाली मंजन की तस्करी, कस्टम विभाग ने पकड़ा

मकई के दानों के बीच हो रही थी नेपाली मंजन की तस्करी, कस्टम विभाग ने पकड़ा
UPT | बस्ती।

May 31, 2024 20:16

उत्तर प्रदेश के बस्ती के रास्ते से होते हुए नेपाली मंजन की तस्करी कर रहे तस्करों को लखनऊ की कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया। तस्करों ने मंजन को...

May 31, 2024 20:16

‌Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती के रास्ते से होते हुए नेपाली मंजन की तस्करी कर रहे तस्करों को लखनऊ की कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया। तस्करों ने मंजन को डीसीएम में मकई के बीच में छिपा कर रखा था। बताया गया है कि पकड़े गए मंजन की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। पकड़े गए तस्कर नेपाली मंजन को बेचने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। 

20 लाख रुपये बताई जा रही कीमत
जानकारी के अनुसार, बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पुलिस चौकी के पास से कस्टम विभाग की टीम ने एक सूचना के आधार पर डीसीएम में तस्करी के मंजन को कब्जे में ले लियाl लखनऊ कस्टम टीम के अधिकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से तस्करी कर विदेशी सामान ले जाया जा रहा है। उसके बाद फिर सूचना मिली कि गाड़ी अभी चली नही है, वह गोदाम में खड़ी हुई है। इसके बाद बुधवार को उन्हे सूचना मिली कि गाड़ी को सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पुलिस चौकी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जिसके बाद कस्टम विभाग की टीम पहुंची। टीम ने चालक और वाहन को चौकी पुलिस से अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है।

Also Read

बस्ती में मुर्गा व्यापारी का अपहरण, पूछताछ में सामने आई वजह

18 Sep 2024 06:29 PM

बस्ती बेटे की करतूत, पिता को भुगतना पड़ा खामियाजा : बस्ती में मुर्गा व्यापारी का अपहरण, पूछताछ में सामने आई वजह

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जिसमें एक बेटे के पिता को उधारी के पैसे न चुकाने पर मनबढ़ों ने कार में डालकर मानसिक यातनाएं दीं... और पढ़ें