जमीन की पैमाइश के लिए तहसीलदार ने कानूनगो राकेश सिंह को जिम्मा सौंपा। पैमाइश के लिए कानूनगो ने पीड़ित रामजियावन से 10 हजार की मांग थी। पैमाइश के लिए पीड़ित लगातार ऑफिस का चक्कर लगाता रहा, लेकिन …
Basti News : बस्ती में कानूनगो को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, जानें क्यों मांगे थे पैसे
Aug 06, 2024 19:22
Aug 06, 2024 19:22
- कानूनगो ने जमीन की पैमाइश के लिए मांगे थे रुपये
- कचहरी में एक चाय की दुकान से टीम ने किया अरेस्ट
जमीन की पैमाइश के लिए मांगी थी रिश्वत
रामजियावन शर्मा पुत्र चंद्रपाल थाना कलवारी के ग्राम बैजलपुर के निवासी की ओर से जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके बाद जमीन की पैमाइश के लिए तहसीलदार ने कानूनगो राकेश सिंह को जिम्मा सौंपा। पैमाइश के लिए कानूनगो ने पीड़ित रामजियावन से 10 हजार की मांग थी। पैमाइश के लिए पीड़ित लगातार ऑफिस का चक्कर लगाता रहा, लेकिन पीड़ित की कानूनगो ने एक न सुनी, जिससे थक हारकर पीड़ित रामजियावन ने एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया।
थाना समाधान दिवस में दिया था प्रार्थना पत्र
पीड़ित रामजियावन ने बताया की जमीन पैमाइश के लिए थाना समाधान दिवस कलवारी में गया था। यहां प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र राकेश सिंह को मिला। मैंने पूछा मेरे जमीन की पैमाइश कब करोगे तो बोले की जब तक हमें 10 हजार रुपये नहीं मिलेगा, मैं पैमाइश नहीं करूंगा। कई बार उनसे बोला लेकिन उन्होंने पैमाइश नहीं की। इसके बाद मैं एंटी करप्शन ऑफिस गया। वहां लोगों से मिला और पूरी बात बताई। इसके बाद आज पैसे लेते समय टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read
15 Oct 2024 03:51 PM
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शिक्षा के नाम पर बदहाली की एक खबर सामने आई है। यहां एक ही कमरे में प्राथमिक स्कूल और दो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इतना ही नहीं, उसी कमरे में एक किचन और स्टोर रूम भी बना हुआ है। और पढ़ें