बस्ती परिवहन निगम की विशेष पहल : लखनऊ-दिल्ली के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू, यात्रियों को राहत

लखनऊ-दिल्ली के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू, यात्रियों को राहत
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 04, 2024 19:41

ये अतिरिक्त बसें बस्ती से लखनऊ और दिल्ली के रूट पर नियमित बसों के अलावा चलेंगी। 10 नवंबर तक चलने वाली इन बसों का उद्देश्य छठ पर घर लौटे प्रवासियों को सुविधाजनक तरीके से उनके काम पर लौटने में मदद करना है...

Nov 04, 2024 19:41

Short Highlights
  •  परिवहन निगम का विशेष प्रयास
  • लखनऊ-दिल्ली तक अतिरिक्त बस व्यवस्था
  • चालक और परिचालक को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
Basti News : बस्ती में, छठ पर्व के बाद प्रवासियों को उनके कार्यस्थलों पर वापस पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने विशेष बसों का इंतजाम किया है। ये अतिरिक्त बसें बस्ती से लखनऊ और दिल्ली के रूट पर नियमित बसों के अलावा चलेंगी। 10 नवंबर तक चलने वाली इन बसों का उद्देश्य छठ पर घर लौटे प्रवासियों को सुविधाजनक तरीके से उनके काम पर लौटने में मदद करना है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों के लिए।

बसों की निगरानी के लिए टीम का गठन
बता दें कि इन बसों की निगरानी के लिए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जिसमें वरिष्ठ सहायक अभिनव श्रीवास्तव और कर्मचारी नेता इंद्रजीत तिवारी समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। ये सभी मिलकर बसों के संचालन और सुरक्षा का ध्यान रखेंगे, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।



चालक और परिचालक को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इस बीच, एआरएम आयुष भटनागर ने कहा कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं या परिवार में किसी दुखद घटना की स्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा। साथ ही, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 12 दिन तक ड्यूटी करने वाले चालक और परिचालकों को 4,200 रुपये, जबकि 13 दिन लगातार काम करने वालों को 5,200 रुपये का एकमुश्त प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा, 300 किमी प्रतिदिन के लक्ष्य को पूरा करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मीरापुर में सियासी सरगर्मी तेज : जनता के दरबार में पहुंचेंगे दिग्गज, जयंत चौधरी और सीएम योगी इस दिन करेंगे रैली

Also Read

गूगल-पे से उड़ाए पीएम आवास के लाखों रुपये, तीन पर केस दर्ज

5 Nov 2024 05:46 PM

बस्ती बस्ती में बुजुर्ग महिला के साथ साइबर ठगी : गूगल-पे से उड़ाए पीएम आवास के लाखों रुपये, तीन पर केस दर्ज

पीड़ित गुड्डू पांडेय ने लालगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां के खाते में प्रधानमंत्री आवास के तहत 2 लाख 18 हजार 506 रुपये भेजे गए थे... और पढ़ें