साइबर ठगों ने मदरसा शिक्षक को बनाया शिकार : थाने का इंस्पेक्टर बताकर ठगे 1.34 लाख रुपये, एफआईआर दर्ज 

थाने का इंस्पेक्टर बताकर ठगे 1.34 लाख रुपये, एफआईआर दर्ज 
UPT | साइबर ठगों ने मदरसा शिक्षक को बनाया शिकार

Nov 26, 2024 15:13

साइबर ठगों का इस बार एक मदरसा शिक्षक बने। ठगों ने खुद को साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताते हुए शिक्षक को धमकी दी कि उनके खिलाफ साइबर क्राइम का केस दर्ज हो चुका है ...

Nov 26, 2024 15:13

Basti News : साइबर ठगों का इस बार एक मदरसा शिक्षक बने। ठगों ने खुद को साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताते हुए शिक्षक को धमकी दी कि उनके खिलाफ साइबर क्राइम का केस दर्ज हो चुका है और उनके पास इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी मौजूद है। इस धमकी से घबराए शिक्षक ने ठगों के कहने पर अलग-अलग बैंक खातों में 1,34,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

ऐसे ठगे शिक्षक से  पैसे
घटना 10 सितंबर की है जब बस्ती जिले के संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र के नई बाजार निवासी आस मोहम्मद मदरसे के शिक्षक को दो अज्ञात नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताया और कहा कि हुए कहा कि उनके खिलाफ एक गंभीर साइबर क्राइम केस दर्ज हुआ है। इसके साथ जुड़ा एक वीडियो उनके पास है। जालसाज ने कहा कि यदि उन्होंने तुरंत पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो वायरल कर देंगे और शिक्षक को जेल भेज दिया जाएगा।



ठगों की तलाश में जुटी पुलिस
धमकी से डरकर शिक्षक ने जालसाजों के बताए गए बैंक खातों में अलग-अलग किश्तों में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। उन्होंने पूरी रकम को कई किस्तों में ट्रांसफर किया। जिसके बाद ठगों ने शिक्षक से और भी पैसे की मांग की, लेकिन शिक्षक को होश आया और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और कलवारी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के नाम मनीष जैन, अनिल कुमार और नीतू सिंह बताए गए हैं। तीनों आरोपियों का पता फिलहाल अज्ञात है, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने साइबर सेल से मदद लेने का निर्णय लिया है ताकि आरोपियों को ट्रैक किया जा सके।

Also Read

सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान

9 Dec 2024 06:33 PM

संत रविदास नगर Sant Kabir Nagar News : सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान

 संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में प्रस्तावित कुसम्हा- मंझरिया से बीमापार तक बाईपास निर्माण के कारण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा... और पढ़ें