Basti News : डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न, अंतिम दिन 230 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न, अंतिम दिन 230 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
UPT | बस्ती

Aug 11, 2024 01:51

जनपद के सात परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुई। अन्तिम दिन की परीक्षा में कुल 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य संजय...

Aug 11, 2024 01:51

Short Highlights
  • सोमवार से होंगी डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं : संजय शुक्ल
  • जनपद में सात केन्द्रों पर हुई डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं
Basti News : जनपद के सात परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुई। अन्तिम दिन की परीक्षा में कुल 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि अन्तिम दिन तीन पालियों में  परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें प्रथम पाली में हिन्दी द्वितीय पाली में संस्कृत या उर्दू और तृतीय पाली में कंप्यूटर विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 2013 में 76, द्वितीय पाली में 2009 में 75 और तृतीय पाली में 2002 में 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

यहां इतने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रथम पाली में 12, द्वितीय पाली में 12 तथा तृतीय पाली में भी 12, खैर इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज प्रथम पाली में 14, द्वितीय पाली में 14 तथा तृतीय पाली में भी 14, बेगम खैर इंटर कॉलेज प्रथम पाली में 10 द्वितीय पाली में 10 तथा तृतीय पाली में भी 10, जीआरएस इंटर कॉलेज प्रथम पाली में 11, द्वितीय पाली में 11 तथा तृतीय पाली में भी 11, श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज प्रथम पाली में 9, द्वितीय पाली में भी 6 तथा तृतीय पाली में 10, हंसराज लाल इंटर कॉलेज प्रथम पाली में 7, द्वितीय पाली में 10 तथा तृतीय पाली में 10, शिवहर्ष किसान इंटर कॉलेज प्रथम पाली में 13, द्वितीय पाली में 12 तथा तृतीय पाली में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सोमवार से होगी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा
इस तरह कुल मिलाकर तीनों पालियों में कुल 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सोमवार से डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होगी जो बुधवार तक चलेंगी।

Also Read

पीड़िता की तत्परता से पकड़ा गया अपराधी

19 Sep 2024 08:57 PM

बस्ती चेन स्नेचिंग की कोशिश नाकाम : पीड़िता की तत्परता से पकड़ा गया अपराधी

पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना में उसे चोट लगी है और उसका मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.. और पढ़ें