बस्ती में ऑनर किलिंग : प्रेम-प्रसंग मामले पर पिता और चाचा ने की थी हत्या, न्यायाधीश ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

प्रेम-प्रसंग मामले पर पिता और चाचा ने की थी हत्या, न्यायाधीश ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
UPT | Symbolic Image

Dec 09, 2024 00:43

बस्ती में गैर बिरादरी के लड़के से प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर एक लड़की के पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने युवती के पिता और चाचा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Dec 09, 2024 00:43

Short Highlights
  • पिता और चाचा को आजीवन कारावास की सजा
  • गैर बिरादरी के लड़के से प्रेम-प्रसंग का मामला
Basti News : बस्ती में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती के पिता और चाचा ने उसकी हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने युवती के पिता और चाचा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र की है, जहां 25 जुलाई 2016 को एक महिला की लाश मिली थी।

ये था पूरा मामला
बस्ती में गैर बिरादरी के लड़के से प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर एक लड़की के पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने बोरे में बेटी के शव को भरकर छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप फेंक दिया था। पुलिस ने जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ। जिसके बाद न्यायालय ने युवती के पिता व चाचा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास 
पुलिस जांच में पता चला कि अयोध्या अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के एक परिवार की लड़की घटना के कुछ दिन पूर्व गैर बिरादरी के युवक के साथ भाग गई थी, जिससे नाराज होकर लड़की के पिता और चाचा ने उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कहा कि इस तरह का अपराध ऑनर किलिंग के नाम से जाना जाता है। हत्या करके साक्ष्य छुपाने के मामले में  न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Also Read

मजदूरी करने को मजबूर, आंदोलन करने पर हुआ केस दर्ज

12 Dec 2024 12:17 PM

संतकबीरनगर 36 साल बाद भी किसानों को नहीं मिला मुआवजा : मजदूरी करने को मजबूर, आंदोलन करने पर हुआ केस दर्ज

संतकबीरनगर जिले का बीएमसीटी मार्ग अब राहगीरों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग बन चुका है, जो यातायात के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है... और पढ़ें