ऑथर Ankit Dahiya

अम्बेडकरनगर में पोस्टर को लेकर राजनीति तेज : भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताई विपक्ष की साजिश, सपा के बयान पर किया पलटवार

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताई विपक्ष की साजिश, सपा के बयान पर किया पलटवार
UPT | अम्बेडकरनगर में पोस्टर को लेकर राजनीति तेज

Nov 08, 2024 20:54

अम्बेडकरनगर में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का एक होर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी ने इस पोस्टर को विपक्ष की साजिश करार दिया है...

Nov 08, 2024 20:54

Ambedkar Nagar News : अम्बेडकरनगर के कटेहरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। गुरुवार रात बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का एक होर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लिखा है, "या ता अबकी बार जिताय द, या फिर टिट्ठी पर लेटाय द।" इस पोस्टर के सामने आने के बाद दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी और सपा के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी गरम हो गया है।

सपा जिलाध्यक्ष ने की टिप्पणी
सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के वायरल पोस्टर को टैग करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि बीजेपी प्रत्याशी को अपनी हार का अहसास हो गया है, इसलिए अब वह इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें। इस टिप्पणी के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष का भी बयान सामने आया।



बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पोस्टर पर किया पलटवार
वहीं दूसरी ओर बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी ने इस पोस्टर को विपक्ष की साजिश करार दिया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कटेहरी में बीजेपी प्रत्याशी की आंधी चल रही है। बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद का स्वभाव सरल और जन-प्रिय है। बीजेपी की जीत निश्चित है और विपक्ष इस सच से डरकर पोस्टर की साजिश रच रहा है, जो पूरी तरह नाकाम रहेगा।"

कौन हैं धर्मराज निषाद
पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद पहले बसपा के सदस्य रहे हैं और कटेहरी से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि, वे बाद में बसपा के टिकट पर जौनपुर और अयोध्या जिले से चुनाव हार गए थे। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए और अकबरपुर से भी चुनाव लड़ा, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली। अब वे कटेहरी विधानसभा सीट से फिर से चुनावी मैदान में हैं और एक बार फिर अपनी राजनीति को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read

शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

24 Nov 2024 06:40 PM

अयोध्या अयोध्या में फिर से लौट रहा 'रामराज्य' : शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से दिव्य और भव्य अयोध्या में एक बार फिर से 'रामराज्य' लौटने की बुनियाद रखी जा रही है। अयोध्या में ऑनलाइन शिकायतों का समय पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारण... और पढ़ें