Basti News : हर-हर बम-बम के जयघोष से गूंजेंगे शिवालय, मंदिरों में साफ-सफाई कर फूलों से सजाया

हर-हर बम-बम के जयघोष से गूंजेंगे शिवालय, मंदिरों में साफ-सफाई कर फूलों से सजाया
UPT | फूलों से सजाया जा रहा शिव मंदिर

Jul 21, 2024 20:31

श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर बस्ती के अलग-अलग शिवालयों में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात...

Jul 21, 2024 20:31

Basti News : श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर बस्ती के अलग-अलग शिवालयों में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है। मंदिरों परिसर में पूरी तरह से साफ सफाई किया गया है। इसके साथ ही तोरण द्वार को फूलों से सजाया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास शिव भक्तों के लिए काफी महत्व रखता है। इसमें श्रावण मास के पहले सोमवार का भी विशेष महत्व माना जाता है। शिव भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पहले सोमवार से ही व्रत भी रखना शुरू करते हैं।

फूलों से सजाया जा रहा शिव मंदिर
शहर के मंदिरों की यदि बात करें तो कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर की साफ सफाई करा दी गई है। इसके साथ ही मंदिर को फूल -माला से सजाया जा रहा है। वहीं जिला मुख्यालय से लगभाग 08 किलोमिटर दूरी पर स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में विशेष पूजन अर्चन की तैयारी की जा रही है। यहां सोमवार भोर से ही शिव भक्त भगवान आशुतोष को जल चढ़ाने के लिए लाइन में लग जाते हैं। अगर बात करें, पुरानी बस्ती स्थित कड़र मंदिर, मुंडेरवा स्थित देवरिया माफी शिव मंदिर, गोटवा स्थित तिलकपुर शिव मंदिर, बनकटी स्थित बाबा बेहिलनाथ शिव मंदिर को भी रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। शिव भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए रास्ते पर लाइट आदि की व्यवस्था की जा रही है। 

सीसीटीवी से होगी मंदिरों की निगरानी
शिवभक्तों सहित मंदिर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरें लगाए गए हैं। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि भदेश्वर नाथ सहित अन्य मंदिरों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

Also Read

प्रदीप सिंह चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष, रामतीरथ बने उपाध्यक्ष, किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी बेहतर सुविधाएं

17 Oct 2024 06:39 PM

बस्ती बस्ती में सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव : प्रदीप सिंह चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष, रामतीरथ बने उपाध्यक्ष, किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी बेहतर सुविधाएं

बस्ती में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के प्रबंधन समिति के चुनाव में प्रदीप सिंह 'पिकूं' को निर्विरोध अध्यक्ष और रामतीरथ को उपाध्यक्ष चुना गया है। और पढ़ें