बस्ती में कार्यशाला का आयोजन :  दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी, अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर किया स्वागत

दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी, अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर किया स्वागत
UPT | अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर किया स्वागत।

Nov 13, 2024 18:16

शहर के एक होटल में आज बुधवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत एकदिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ...

Nov 13, 2024 18:16

Basti News : शहर के एक होटल में आज बुधवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत एकदिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि, संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल, ओमप्रकाश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) संजय कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिह्न देकर जोरदार स्वागत किया।



मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक प्रयासों से किए गए कार्य हमेशा सार्थक परिणाम देते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। संजय कुमार शुक्ल ने दिव्यांग बच्चों पर ध्यान केंद्रीत करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे के आत्मबल और इच्छाशक्ति को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि वे सफलता हासिल कर सकें।

ये भी पढ़ें : साध्वी के आरोप निकले फर्जी : निजी रंजिश के चलते हुआ था विवाद, पुलिस जांच में खुलासा

इन लोगों ने किया संबोधित
कार्यशाला को जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के राज नारायण सिंह, उपनिदेशक (दिव्यांगजन विभाग) बस्ती मंडल अनूप सिंह, आरबीएसके नोडल डॉ. एके चौधरी, और गोरखपुर मनोविज्ञान केंद्र की प्रवक्ता डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें : Prayagraj News : अखिलेश यादव की कल प्रयागराज में चुनावी जनसभा, प्रतियोगी छात्रों का मुद्दा रहेगा अहम

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यशाला में मंडल के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, विशेष शिक्षक, फिजियोथैरेपिस्ट, 10 दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। आयोजन में मंडलीय समन्वयक मिथिलेश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रजनीश बैद्यनाथ, सुनील कुमार त्रिपाठी और करुणा त्रिपाठी सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Also Read

हादसे में दो युवकों की मौत, मौके से भागा चालक

21 Nov 2024 11:53 AM

बस्ती भारत-नेपाल मैत्री बस की टक्कर : हादसे में दो युवकों की मौत, मौके से भागा चालक

बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मनौरी ओवरब्रिज पर एक दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक बाइक से जा रहे थे और उनकी बाइक नेपाल-भारत मैत्री बस की चपेट में आ गई।... और पढ़ें