सपा मुखिया अखिलेश यादव का कल प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जन सभा के माध्यम से अखिलेश कल प्रतियोगी छात्रों के ज्वलंत मुद्दे पर कटाक्ष कर सकते हैं।
Prayagraj News : अखिलेश यादव की कल प्रयागराज में चुनावी जनसभा, प्रतियोगी छात्रों का मुद्दा रहेगा अहम
Nov 13, 2024 17:25
Nov 13, 2024 17:25
- अखिलेश यादव के लोक सेवा आयोग पर तीन दिन से चल रहे प्रतियोगी छात्रों के मुद्दे पर भी बयान देने की चर्चा है।
- भाजपा सरकार में किसानों की खाद, बीज की किल्लत और खाद वितरण घोटाला का मुद्दा उठेगा।
अखिलेश यादव उठा सकते हैं प्रतियोगी छात्रों का मुद्दा
नौजवानों के साथ बेरोजगारी, पेपर लीक,आरक्षण में घोटाला, अत्याचार के मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सरकार में किसानों की खाद, बीज की किल्लत, महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार, पुलिस कस्टडी में मौतें सहित तमाम ज्ज्वलन्त समस्याओं को उठाये जाने की सम्भावना जताई जा रही है। इसके साथ ही लोक सेवा आयोग पर तीन दिन से चल रहे प्रतियोगी छात्रों के मुद्दे पर भी बयान देने की चर्चा है।
जनसभा की तैयारी पूरी
सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार जनसभा स्थल पर हेली पैड बनकर तैयार है जो मंच से थोड़ी ही दूर पर है। इसके साथ ही जर्मन हेंगर मंच 40 से 60 फिट का आठ फिट ऊंचा मंच बनाया गया है। जिस पर से सपा प्रमुख अपना भाषण करेंगे। इसके बगल में एक छोटा मंच बनाया गया है जिस पर सांस्कृतिक दल के लोग रहेंगे। मंच के सामने कुर्सियां लगाई गई हैं। मंच के पीछे सेफ हाउस बनाया गया है। भीड़ के नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिये जिले के पुलिस कमिश्नर एवं वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारियों से लिखित अनुरोध कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : 'दृष्टि IAS' ने छात्रों का किया समर्थन : कहा- विद्यार्थियों की चिंता और मांग जायज, लेकिन कानून के दायरे में रहकर ही..
डेढ़ घंटे प्रयागराज में रहेंगे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव लखनऊ से प्राइवेट वायुयान द्वारा प्रयागराज एयर पोर्ट आएंगे जहां से हेलीकाप्टर द्वारा जनसभा स्थल रुदापुर में दोपहर 12:30 बजे पहुंचेंगे। डेढ़ घंटे रुकने के बाद दो बजे दोपहर वापस चले जायेंगे। इस दौरान चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, सह प्रभारी गण डॉ मानसिंह यादव, संदीप पटेल, अमरनाथ सिंह मौर्य, हाकिम लाल बिन्द, श्रीमती विजमा यादव, गीता शास्त्री, संदीप यादव, धर्म राज पटेल, शकील अहमद, मंसूर आलम आदि सहित सपा के कई बड़े नेता एवं पदाधिकारियों द्वारा जनसभा को सफल बनाने के लिये दिन रात जुटकर प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में दुनिया की प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल : विदेशी मेहमान, सेना के अधिकारी और प्रमुख संत गंगा आरती में लेंगे भाग
Also Read
24 Nov 2024 09:30 PM
कृपालु महाराज की बेटी के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। और पढ़ें