योगेश सिंह की पुत्री तनीषा व अमितेश सिंह की बेटी शिवांगी ने जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकल व डबल्स में छह बार कांस्य पदक जीत कर जिले का मान बढ़ा चुकी हैं। दोनों बहनों ने 5 जुलाई 2024 को पूर्वोत्तर…
बड़ी उपलब्धि : बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तनीषा व शिवांगी को रेलवे में मिली नौकरी
Aug 08, 2024 01:24
Aug 08, 2024 01:24
- बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के खोभा गांव की रहने वाली हैं चचेरी बहनें
- कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत चुकी हैं मेडल
बस्ती के खोभा गांव की रहने वाली हैं तनीषा व शिवांगी
बैडमिंटन में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुकीं तनीषा व शिवांगी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के खोभा गांव की रहने वाली हैं। दोनों चचेरी बहनें हैं। योगेश सिंह की पुत्री तनीषा व अमितेश सिंह की बेटी शिवांगी ने जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकल व डबल्स में छह बार कांस्य पदक जीत कर जिले का मान बढ़ा चुकी हैं। दोनों बहनों ने 5 जुलाई 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में रेलवे में नौकरी ज्वाइन कर ली।
लगातार कर रहीं है अभ्यास
बता दें कि, तनीषा रेलवे की ओर से बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए अभ्यास कर रही हैं। वहीं, तनीषा व शिवांगी की इस उपलब्धि से क्षेत्र और परिवार में खुशी की लहर है। तनीषा व शिवांगी के बाबा हरिश्चंद्र सिंह, सतीश सिंह, भाई मनोज सिंह, रवि सिंह, आनन्द सिंह व दिवाकर सिंह सहित तमाम परिवार के लोग काफी खुश हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें