सुदामा का कहना है कि पहले जब उन्होंने धरना दिया था तो दो सितंबर तक मांगे पूरी होने का आश्वासन दिया गया था, मगर ऐसा नहीं हुआ। मांगें नहीं माने जाने पर उन्हे फिर से धरना देने के लिए बाध्य...
Basti News : डीएम चेंबर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेता, जानिए क्या है मामला
Sep 02, 2024 18:19
Sep 02, 2024 18:19
ये हैं उनकी मांगें
भाजपा नेता सुदामा का कहना है कि उनकी जनहित की मांगे पूरे जिले की जनता से जुड़ी हुई हैं। अपनी मांगों को लेकर पिछले चार माह से कई ज्ञापन दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जो किसानों का सर्किल रेट नीति निर्धारित है, उसे बाजार मूल्य के सापेक्ष किसान को दिया जाए। उस नीति का अध्ययन करते सर्किल रेट नहीं जारी किया जा रहा है। बांध के किनारे बालू खनन के लिए जमीन आवंटित की जाने के कारण कटान कैसे रुकेगा। हर्रैया के 100 शैय्या अस्पताल में 44 फर्जी नियुक्तियों की जांच का आदेश मंडायुक्त ने 11 अप्रैल को दिया था, मगर जांच नहीं हो रही।
मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगा धरना
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष से हर्रैया खंड शिक्षाधिकारी का उसी ब्लाक में तैनाती है जहां उनपर वित्तीय अनियमितता, शिक्षकों के साथ भेदभाव, पोर्टल पर गलत रिपोर्टिंग का आरोप है। उनको वहां से हटाने में अधिकारी ढील बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने के दौरान उनके समर्थक मौजूद रहे।
Also Read
25 Nov 2024 01:51 AM
बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जितीपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या के बाद आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार रात.... और पढ़ें