कोविड-19 कर्मचारी संघ ने सोमवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की है कि...
Basti News : कोविड-19 कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
Jul 29, 2024 18:39
Jul 29, 2024 18:39
- 31 जुलाई से पहले निर्णय न हुआ तो बेरोजगार हो जाएंगे प्रदेश के हजारों संविदा कर्मचारी
- कोविड-19 जनपद बस्ती एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का एनएचएम में किया जाए समायोजन
लोगों की जान बचाने में सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष विकास शर्मा की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 के समय स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की भर्ती जनपद बस्ती के जिला अस्पताल और समस्त सीएचसी पर की गई थी। इन कर्मचारियों ने अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री ने भी कोरोना योद्धा कहकर पुष्पवर्षा से सम्मानित किया था।
कर्मचारियों की सेवाएं निरन्तर रूप से चालू रखी जाएं
स्वास्थ्य विभाग में उनकी कितनी आवश्यकता है, यह पिछले 4 वर्षों से साबित हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग में जिस तरह से संविदा आउटसोर्स के जरिए कर्मचारियों को भर्ती कर पूरे ढांचे को कम्पनियों के अधीन किया जा रहा है वह न सिर्फ दक्ष कर्मचारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ है, अपितु जन स्वास्थ्य के सरकारी ढांचे की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। मांग की है कि कोविड 19 के दौरान भर्ती किए गए कर्मचारियों की सेवाएं निरन्तर सुचारू रूप से चालू रखी जाएं, जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो सके व उनको रोजगार प्राप्त हो सके।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में विकास शर्मा, रमेश गुप्ता विपिन शुक्ला, सूरज पाण्डेय ,कमलेश कुमार, दीपनारायण, अजय चौधरी, अश्वनी कुमार, सिद्धार्थ सिंह, प्रतिमा प्रजापति, अफजल हुसैन, विवेक पाण्डेय, बृजेश मिश्रा, चन्द्रहास चौधरी, मनीष मिश्रा लव उपाध्याय के साथ ही अन्य कोविड कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें