शक्ति के भाई विक्रम ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के बेटे नागेश ने पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई का अपहरण कर हत्या कर दी है...
शक्ति सिंह हत्याकांड : पूर्व विधायक के बेटे पर अपहरण और हत्या का केस दर्ज, तीन टीमें गठित
Sep 28, 2024 22:22
Sep 28, 2024 22:22
- शक्ति सिंह हत्या मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज
- पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप
- जांच के लिए गठित की गई तीन टीमें
तीन विशेष टीमों का गठन
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। घटना 24 सितंबर को तब हुई, जब रानीपुर बेलाड़ी गांव के लोग ऋषिकेश सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मूड़घाट गए थे। विक्रम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के नागेश, रवि सिंह, शैलेश सिंह, और मनोज शुक्ल ने उसके भाई शक्ति (32) को साथ ले जाने का आरोप लगाया, जिसके बाद शक्ति वापस घर नहीं आया।
चार के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह, दुबौलिया क्षेत्र में गौरा-सैफाबाद बांध के किनारे एक बोरे में शव मिलने की जानकारी मिली। जब विक्रम वहां पहुंचे, तो पता चला कि यह शव उसके भाई शक्ति का है। पुलिस ने बताया कि शक्ति के परिजनों ने पहले ही नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने नागेश और अन्य के नाम का जिक्र किया था। इस आधार पर विक्रम की तहरीर पर देर रात नगर थाने में नागेश प्रताप सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- सेक्टर-52 में दर्दनाक हादसा : खुले नाले ने ली एक और जान, स्थानीय लोगों में आक्रोश
Also Read
21 Dec 2024 02:05 PM
मंगलवार की देर रात गाड़ी संख्या 15101 छपरा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, उन्होंने पाया कि ट्रेन के दरवाजे बंद थे। और पढ़ें