Basti News : बस्ती में शहीदों के परिजनों के साथ विधायक ने किया 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन

बस्ती में शहीदों के परिजनों के साथ विधायक ने किया 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन
UPT | शहीदों के परिजनों के साथ विधायक ने किया 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन

Aug 07, 2024 18:34

विधायक अजय सिंह ने कहा कि देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश के लिए किए गए त्याग, बलिदान और उनका जो देश की रक्षा में योगदान रहा है उसके लिए हम सभी देशवासी आजीवन ऋणी हैं। देश की…

Aug 07, 2024 18:34

Short Highlights
  • विधायक अजय सिंह ने बताया कि 1 करोड़ 49 लाख की लागत से बनाए गए हैं स्मृति द्वार
  • विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के हम सभी देशवासी आजीवन ऋणी रहेंगे
Basti News : बस्ती जिले के हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर विकास खंड के अंतर्गत 1 करोड़ 49 लाख की लागत से बने 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन बुधवार को किया गया। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महापुरुषों के परिजनों को सम्मानित करके और उनके साथ स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया।

इन 18 स्थानों पर लगाए गए हैं स्मृति द्वार
परशुरामपुर विकास खंड के मड़रिया चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार, नारायणपुर में काली प्रसाद स्मृति द्वार, जगदीशपुर में मोतीलाल कुर्मी स्मृति द्वार, भैसहा में अमर सिंह स्मृति द्वार, अहिरौली में गोमती पाण्डेय स्मृति द्वार, सलेमपुर पाण्डेय में देवता कुमार स्मृति द्वार, परशुरामपुर में गया प्रसाद स्मृति द्वार, तलहवापुर में युगल सिंह स्मृति द्वार, ब्लॉक के बगल महावीर कलवार गुप्ता एवं ईदन बख्श स्मृति द्वार, सिकंदरपुर रोड पर माता प्रसाद गुप्ता तथा रामबरन स्मृति द्वार, बरहापुर पाण्डेय में युगल किशोर गुप्ता, ज्ञान दास गुप्ता तथा रामबरन गुप्ता स्मृति द्वार, धर्मपुर में जानकी सिंह और झिनकाई सिंह स्मृति द्वार, ठाकुरपुर में रामकिशोर स्मृति द्वार, मखौड़ा धाम पर भगवान श्री राम की उद्भावस्थली मखधाम मखौड़ा द्वार, टेढ़ाघाट महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार, कोहरायें चौराहा पर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति द्वार, जगदीशपुर में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप नारायण पाण्डेय (कोट साहब) स्मृति द्वार सहित कुल 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया गया।

हम सभी देशवासी आजीवन ऋणी रहेंगे
विधायक अजय सिंह ने कहा कि देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश के लिए किए गए त्याग, बलिदान और उनका जो देश की रक्षा में योगदान रहा है उसके लिए हम सभी देशवासी आजीवन ऋणी हैं। देश की आजादी में शहीदों का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्हीं के साहस और पराक्रम के कारण पूरे देशवासी आजादी की सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर श्रवण तिवारी, अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह, राममणि मिश्र, पंकज मिश्रा, सोनू सिंह, विनोद गुप्ता, राम ललित पाण्डेय, वीरू सिंह, बिक्कू जगत मोहन सिंह, पप्पू वर्मा, पंचम वर्मा, सुनील त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Also Read

तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम

22 Nov 2024 08:20 PM

संतकबीरनगर सड़क हादसे में महिला की मौत : तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम

संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें