‌Basti News : भारत बंद के समर्थन में निकला जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

भारत बंद के समर्थन में निकला जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
UPT | भारत बंद के समर्थन में जुलूस निकाला गया।

Feb 17, 2024 00:16

मएसपी सहित अन्य 19 सूत्रीय मांग को लेकर 16 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण भारत बंद के आवाहन किया गया था। भारतीय किसान यूनियन, सीटू, एटक ने ग्रामीण भारत बंद को सफल बताया है।

Feb 17, 2024 00:16

Basti News (संतोष कुमार तिवारी) : संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने  शुक्रवार के भारत बंद के समर्थन में जुलूस निकाला। एमएसपी सहित अन्य 19 सूत्रीय मांग को लेकर 16 फरवरी को अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण भारत बंद के आवाहन किया गया था। भारतीय किसान यूनियन, सीटू, एटक ने ग्रामीण भारत बंद को सफल बताया है।

न्याय मार्ग से कलेक्ट्रेट तक निकला जुलूस
किसान मजदूर संगठन पखवारे भर से किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत योजना श्रमिकों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे थे। जनपद में न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर इकट्ठा होकर विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दीवानी कचहरी, शास्त्री चौक से होते हुए गुरु गोविंद सिंह चौक, तहसील कार्यालय होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। यहां अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।

पूरे रास्ते नारेबाजी करते रहे कार्यकर्ता
न्याय मार्ग से निकले जुलूस में भाकियू के दीवान चंद चौधरी, हृदय राम वर्मा, किसान सभा के राजकुमार यादव, सीटू के कामरेड केके तिवारी, एटक के कामरेड अशर्फी लाल, ट्रेड यूनियन कौंसिल के केके श्रीवास्तव, कांग्रेस के ज्ञानेंद्र पांडेय, इंकलाबी नौजवान सभा के कामरेड राम लौट, एडवा की वंदना, मिड डे मील संघ के ध्रुवचंद, आशा कर्मचारी संगठन की विशाला, पालिका बाह्य संविदा के रविंदर कुमार, सरवन, राजीव, राकेश कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर हुए जुल्म सहित अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई।

यह लोग जुलूस में हुए शामिल
जुलूस में भाकियू के जयराम वर्मा, पारस नाथ गुप्ता, फूल चंद चौधरी, अभिलाष चंद श्रीवास्तव, गनी राम चौधरी, दीप नारायण चौधरी, मिड डे मील के राम निरख यादव, अमरावती, कौशिल्या, गीता देवी, रीता देवी, शारदा, ऐटक के कृष्ण मुरारी, राम दयाल, दिनेश, एडवा की लक्ष्मी, बासमती, नीलम, जनौस के मुंशी लाल, नवनीत यादव, नीलू, किसान सभा के राजकुमार, रामजी, जोगेंद्र, सुरेंद्र मोहन, सहित कांग्रेस पार्टी से मंजू पांडेय, अवधेश सिंह, गिरजेश पाल, साधुशरण आर्य, गंगा प्रसाद मिश्र, साधुशरण पांडेय, चंद्र शेखर चौधरी, राम धीरज चौधरी, अनीता त्रिपाठी, सर्वेश शुक्ला आदि शामिल रहे।

Also Read

पीड़िता की तत्परता से पकड़ा गया अपराधी

19 Sep 2024 08:57 PM

बस्ती चेन स्नेचिंग की कोशिश नाकाम : पीड़िता की तत्परता से पकड़ा गया अपराधी

पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना में उसे चोट लगी है और उसका मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.. और पढ़ें