बस्ती मंडल के संतकबीरनगर की ग्राम पंचायतों में नियुक्त कुछ पंचायत सहायकों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है...
संतकबीर नगर में दो माह से अनुपस्थित 17 पंचायत सहायक : सचिव को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, होगी कार्रवाई
Jun 17, 2024 02:02
Jun 17, 2024 02:02
उत्तर प्रदेश पीआरडी पोर्टल की गई समीक्षा
बता दें कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती की गई है। शासन स्तर से ये व्यवस्था की गई है कि हर दिन पंचायत सहायक मोबाइल एप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अब इस मामले में बीडीओ अमरेश सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश पीआरडी पोर्टल पर पंचायत सहायकों के जरिए दर्ज की गई उपस्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें देखा गया कि पंचायत सहायकों द्वारा अपनी उपस्थिति ग्राम पंचायत सचिवालय पर दर्ज नहीं की जा रही है।
सचिव ने भी नही की कार्य की समीक्षा
वहीं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा भी पंचायत सहायकों की उपस्थिति और कार्य की समीक्षा नही की जा रही है। समीक्षा में लापरवाही उजागर हो रही है। सूची के अनुसार माह अप्रैल 2024 एवं मई 2024 में 0 और 10 से कम दिवस पर उपस्थिति दर्ज करने वाले 17 पंचायत सहायक ग्राम पंचायत की बैठक की है। बैठक की कार्यवृत्ति 21 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
Also Read
14 Jan 2025 07:08 PM
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को बस्ती जिले में नहरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती शाखा के महुली राजवाहा से निकलने वाली ऊंचगांव माइनर का दौरा किया। जहां किसानों ने मंत्री से अपनी समस्याएं साझा की और बताया कि उन्हें समय पर सिंचाई ... और पढ़ें