खबर संतकबीरनगर से है जहां धनघटा थाना क्षेत्र के संठी उमरिया मार्ग पर जिगिना ताल के पास बैरहा मोड़ पर एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा...
संतकबीरनगर में पेड़ से टकराई बुलेट : एक की मौत, तीन की हालत गंभीर, 2 दिन बाद बहन की होनी है शादी
Dec 08, 2024 20:39
Dec 08, 2024 20:39
दो दिन बाद बहन की होनी है शादी
जिले के धनघटा के दुघरा कला का रहने वाले उमाशंकर की बेटी शांति की शादी दो दिन बाद यानी 10 दिसंबर को होनी है। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच उमाशंकर का बेटा परमात्मा राजभर (22), विशाल (22), सनी (15) और शनि (16) बाजार से खरीदारी करके घर लौट रहे थे। जिगिना ताल बैरहा मोड़ पर बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे परमात्मा राजभर की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफसरों से पूछा गंभीर सवाल : महाकुंभ के लिए स्कूल-कॉलेजों का अधिग्रहण, तो बोर्ड परीक्षा कैसे होगी?
राहगीरों ने दी सूचना, घायलों की हालत गंभीर
राहगीरों ने घटना की सूचना घायलों के घरवालों को दी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। धनघटा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में मरीजों को मिलेगी एआई की सुविधा : आईसीयू में लगेगा हाईटेक एआई मैसेजिंग फ्लो सिस्टम
Also Read
12 Dec 2024 12:17 PM
संतकबीरनगर जिले का बीएमसीटी मार्ग अब राहगीरों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग बन चुका है, जो यातायात के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है... और पढ़ें