मेंहदावल बाईपास के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का काम चल रहा है, जहां फुटपाथ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन, ठेला-खोमचा वालों का कब्जा और सड़क पर खड़े वाहन इस क्षेत्र में यातायात को प्रभावित कर रहे हैं। इस समस्या...
संतकबीर नगर डीएम की पहल : ठेले-खोमचे वालों को मिलेगी अलग जगह, जाम की समस्या होगी दूर
Sep 02, 2024 18:32
Sep 02, 2024 18:32
- संतकबीर नगर के डीएम ने की पहल
- ठेला-खोमचा लगाने वालों को अलग जगह आवंटित की जाएगी
- नई जगह आवंटित करने का काम शुरू
फुटपाथ का निर्माण लगभग पूरा
बता दें कि मेंहदावल बाईपास के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का काम चल रहा है, जहां फुटपाथ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन, ठेला-खोमचा वालों का कब्जा और सड़क पर खड़े वाहन इस क्षेत्र में यातायात को प्रभावित कर रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए, डीएम ने ठेला-खोमचा वालों को अलग जगह देने और सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
जाम की समस्या के निदान के लिए उठाया गया कदम
इस पहल के तहत, ठेला-खोमचा वालों को नई जगह आवंटित करने के लिए जमीन चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही ठेला-खोमचा वालों को मेंहदावल बाईपास से हटा दिया जाएगा, जिससे यहां की यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकेगी। संतकबीर नगर जिले के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि ठेला-खोमचा वालों और सड़क पर खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए कदम उठाए गए हैं, जिससे इस क्षेत्र में होने वाली जाम की समस्या का समाधान होगा।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ बोले- कानून के राज ने यूपी की छवि बदली, सुशासन के मॉडल पहचान
Also Read
6 Sep 2024 10:35 PM
बस्ती मंडल में धान और गेहूं की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। इस गड़बड़ी में शामिल बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के पीसीएफ (प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन) के जिला प्रबंधकों और लेखाकारों पर मामला दर्ज किया गया है। इन अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा च... और पढ़ें