यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी : ISI का इनामी हैंडलर गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजा था खुफिया इनपुट

ISI का इनामी हैंडलर गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजा था खुफिया इनपुट
UPT | यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी

May 04, 2024 19:24

आतंकवाद निरोधक दस्ते ने संतकबीर नगर के खलीलाबाद क्षेत्र से आईएसआई के एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है। उन पर 50 हजार रुपये का इनाम था। आरोपी की पहचान बिहार निवासी जियाउल हक के रूप में हुई है।

May 04, 2024 19:24

Short Highlights
  • खलीलाबाद से पकड़ा गया ISI हैंडलर
  • खुफिया जानकारी पहुंचाता था सीमा पार
  • पाकिस्तान से क्रेडिट होते थे पैसे
Sant Kabir Nagar News : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने संतकबीर नगर के खलीलाबाद क्षेत्र से आईएसआई के एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है। उन पर 50 हजार रुपये का इनाम था। आरोपी की पहचान बिहार निवासी जियाउल हक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वह सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल एटीएस को खबर मिली कि जियाउल हक नामक आईएसआई हैंडलर खलीलाबाद में छिपा हुआ है और वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में है। इसके बाद एटीएस ने उसकी लोकेशन सर्विलांस से ट्रैस कर ली और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे खलीलाबाद स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक जियाउल बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है। उसके पास से 2 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

पाकिस्तान से क्रेडिट होते थे पैसे
इसके पहले भी पाकिस्तान के 2 हैंडलर्स अमृत गिल और रियाजुद्दीन को बिहार से पकड़ा गया था। एटीएस उन्हें लखनऊ लेकर आई थी। इन दोनों में पूछताछ में जियाउल के बारे में बताया था। पूछताछ में जियाउल ने बताया कि वह पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में था और पहचान छिपाने के लिए नेपाल के सिम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया था। उसके खाते में पाकिस्तान से पैसे भी क्रेडिट होते थे।

ISIS संदिग्ध की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में यूपी एटीएस ने गोरखपुर निवासी मोहम्मद तारिक अतहर को गिरफ्तार किया था। वह आईएसआईएस की विचारधारा से जुड़ा और ऑनलाइन माध्यम से प्रतिबंधित संगठन के लिए मॉड्यूल खड़ा कर रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी गुजरात एटीएस ने यूपी एटीएस को दी थी। गुजरात एटीएस की सूचना पर यूपी एटीएस ने तारिक की निगरानी शुरू की और साक्ष्य मिलने के बाद उसे लखनऊ एटीएस मुख्यालय बुलाया।

Also Read

तालाबों को नहरों से जोड़ने की योजना पर काम शुरू, 300 हेक्टेयर में मिलेगी सिंचाई की सुविधा

14 Jan 2025 07:08 PM

बस्ती जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव का बस्ती दौरा : तालाबों को नहरों से जोड़ने की योजना पर काम शुरू, 300 हेक्टेयर में मिलेगी सिंचाई की सुविधा

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को बस्ती जिले में नहरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती शाखा के महुली राजवाहा से निकलने वाली ऊंचगांव माइनर का दौरा किया। जहां किसानों ने मंत्री से अपनी समस्याएं साझा की और बताया कि उन्हें समय पर सिंचाई ... और पढ़ें