बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की छात्रा से उसी के विद्यालय प्रबंधक पर अपने कक्ष में अश्लील हरकत करने का आरोप है। घटना के बाद छात्रा को मानसिक आघात पहुंचा। तबीयत खराब होने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्कूल प्रबंधक ने की 11वीं की छात्रा से अश्लील हरकत : गांव की महिलाएं नगर थाने पहुंचीं, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Dec 18, 2024 16:08
Dec 18, 2024 16:08
डॉक्टर ने बताया मानसिक आघात पहुंचा है छात्रा को
डॉक्टर ने बताया कि छात्रा के साथ कोई ऐसी घटना घटी है, जिससे उसे मानसिक आघात पहुंचा है। छेड़खानी की बात बेटी की सहेली ने बताई। प्रकरण को लेकर गांव की महिलाएं नगर थाने पर पहुंच गईं। यहां वे तहरीर देकर आरोपी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगीं। तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी गांव स्थित विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है, 7 दिसंबर को उनकी बेटी स्कूल गई थी, जहां से आने के बाद बेटी काफी डरी हुई थी। हम लोगों ने जब पूछा कि बेटी क्या बात है क्या हुआ है तुम्हें तो वह कुछ नहीं बताई, रात में वह सोई भी नहीं थी। 9 दिसंबर को जब दोबारा स्कूल पढ़ने के लिए गई तो विद्यालय से फोन आया कि बेटी की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद स्कूल पहुंचकर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां बेटी बार-बार बोहोश हो जा रही थी।
बार-बार हो रही थी बेहोश
बताया गया कि स्थानीय अस्पताल में बार-बार बेटी के बेहोश हो जाने के बाद उसे कैली अस्पताल में दिखाया गया। यहां डॉक्टर ने बताया कि आपकी बेटी के साथ कोई घटना घटी है, जिसके चलते उसे मानसिक आघात पहुंचा है, यहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बेटी बेहोशी की हालत में बार-बार स्कूल का नाम ले रही थी।
सहेली ने बताया पूरा मामला
पुलिस को बताया गया कि मेरी बेटी के साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली ने जब हम लोगों को बताया कि विद्यालय के प्रबंधक ने उसके साथ अश्लील हरकत की है, तब जाकर पूरी सच्चाई पता चला है। इस बात की शिकायत करने जब विद्यालय पर पहुंचे तो प्रबंधक व अन्य स्टाफ ने गालियां देते हुए भगा दिया, इसके साथ ही धमकाया भी है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक की करतूत के चलते बेटी का जीवन बर्बाद हो गया है। घटना को लेकर एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव : डीपीसी में बड़ा फैसला सूर्यपाल गंगवार सहित सात आईएएस प्रमुख सचिव बनेंगे
Also Read
18 Dec 2024 05:56 PM
राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड में भगोड़ा घोषित किए गए पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के जमानतदारों पर अब न्यायालय ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है... और पढ़ें