Basti News : गुस्साए माध्यमिक शिक्षक धरने पर बैठे, संघ के नेताओं ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप...

गुस्साए माध्यमिक शिक्षक धरने पर बैठे, संघ के नेताओं ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप...
UPT | मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा को सौंपते शिक्षक।

Aug 09, 2024 17:50

18 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। धरनारत शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी...

Aug 09, 2024 17:50

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा।
  • शिक्षक नेता ने कहा, संघर्षों के दम पर बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना। 
Basti News : 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। धरनारत शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। धरने के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा को सौंपा। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गुलाब चंद्र मौर्या व संचालन मंडल मंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने किया।

संघर्षों के दम पर बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना 
प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि संघर्षों के दम पर पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल होगी। सरकार को शिक्षक कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक का कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा देना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लेकर देश में क्रांति आएगी और लोकतंत्र की सरकार मजबूर होकर इसे फिर से लागू करेगी। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के स्थानांतरण के नाम पर करोड़ों रुपये वसूल किए गए हैं। सरकार को एनओसी विहीन ट्रांसफर नीति लाकर भ्रष्टाचार को रोकना होगा। वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा सुरक्षा देने व सम्मानजनक मानदेय की व्यवस्था करने का उपाय किया जाना चाहिए। एनपीएस का हिसाब किताब ठीक किया जाय। अद्यतन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किया जाय।

इन्होंने भी किया धरने को संबोधित
धरने को बस्ती जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व दिनेश कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय वसूली का अड्डा बन गया है। इस पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के आरपार का संघर्ष होगा। संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष महेश राम व जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने कहा कि पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी, सामूहिक जीवन बीमा, पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतन के निस्तारण प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना चाहिए। सिद्धार्थनगर जिला मंत्री राम विलास चौधरी ने कहा कि सरकार शिक्षक हितों की उपेक्षा कर रही है। सरकार को उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। 

धरने में ये शिक्षक रहे मौजूद
धरने में राम पूजन सिंह, प्रदीप पांडेय, जगन्नाथ पांडेय, विंध्याचल सिंह, बिट्टू सिंह, अभय कुमार, अवधराज, अरविंद श्रीवास्तव, अंजू वर्मा, सुमिता वर्मा, कृपा शंकर गुप्ता, अमित त्रिपाठी, जय प्रकाश मिश्रा, अजय शुक्ला, महेंद्र प्रताप सिंह, शेष कुमार मौर्य, फागू लाल, रामेंद्र पांडेय, राम नरोत्तम, जुगुल किशोर, राम बहाल त्रिपाठी, भीम रत्न, रत्नेश कुमार, शंभू नाथ गुप्ता, आदित्य सिंह, संजय पांडेय, मोहम्मद ईसा, अभिषेक सिंह, प्रवीन श्रीवासतव, संत प्रकाश, राकेश सिंह, हरीश सिंह, अमीर हम्जा, मनोज प्रजापति, अनिल कन्नौजिया, ब्रह्मदेव सिंह, अजय गौतम, सुनील कुमार, शिवजीत कुशवाहा, विशाल पांडेय, मोतीलाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also Read

बस्ती में मुर्गा व्यापारी का अपहरण, पूछताछ में सामने आई वजह

18 Sep 2024 06:29 PM

बस्ती बेटे की करतूत, पिता को भुगतना पड़ा खामियाजा : बस्ती में मुर्गा व्यापारी का अपहरण, पूछताछ में सामने आई वजह

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जिसमें एक बेटे के पिता को उधारी के पैसे न चुकाने पर मनबढ़ों ने कार में डालकर मानसिक यातनाएं दीं... और पढ़ें