शोहरतगढ़ तहसील के महंकोला गांव के रहने वाले बस सवार तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर से मुंडन कराकर लौट रहे थे। बस में करीब 53 लोग बैठे थे। घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी-बलरामपुर मार्ग पर चारगांव नदी के पास की है।
सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 3 लोगों की मौत, 51 घायल, जानें कैसे हुआ हादसा
Oct 18, 2024 23:51
Oct 18, 2024 23:51
शोहरतगढ़ तहसील के महंकोला गांव के रहने वाले बस सवार तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर से मुंडन कराकर लौट रहे थे। बस में करीब 53 लोग बैठे थे। घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी-बलरामपुर मार्ग पर चारगांव नदी के पास की है।
एसपी ने लिया जायजा
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। राहत बचाव के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बढ़नी भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं। एसपी प्राची सिंह ने बताया कि हादसे में 51 लोग घायल हुए है। जिनमें बस सवार में अजय शर्मा (14 वर्ष) और गममा (65 वर्ष) तथा एक साइकिल सवार मग्नू राम (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 01:29 PM
यूपी में मिलावटखोरी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश में पिछले दिनों थूक की मिलावट की वीडियो खूब वायरल हुई थी। वहीं ताजा मामला केमिकल मिलाने का है... और पढ़ें