Siddharthnagar News : 35 लाख की लागत से होगा तालाब का कायाकल्प, डीएम ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

35 लाख की लागत से होगा तालाब का कायाकल्प, डीएम ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश
UPT | डीएम ने किया निरीक्षण

Jan 17, 2025 20:57

सिद्धार्थनगर में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत स्थित तालाब का कायाकल्प किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित तालाब का निरीक्षण किया...

Jan 17, 2025 20:57

Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत स्थित तालाब का कायाकल्प किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित तालाब का निरीक्षण किया और इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए शासन द्वारा 35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

काम न करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
जिलाधिकारी (डीएम) ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को तालाब की सफाई, सौंदर्यीकरण, बाउंड्रीवाल और फुटपाथ निर्माण के लिए तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार निर्धारित समय पर काम शुरू नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



डीएम का सख्त रुख
अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने कहा कि तालाब की साफ-सफाई के बाद यदि कोई दुकानदार या अन्य लोग अतिक्रमण करते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने एसडीएम नौगढ़ को जमीन की पैमाइश कराने और अवैध कब्जे को हटवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, नाला निर्माण और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात की गई।

एसडीएम को मिली पैमाइश की जिम्मेदारी
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़, कल्याण सिंह मौर्य और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विन्ध्याचल भी मौजूद थे। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे काम को प्राथमिकता से पूरा करें।

Also Read