बस्ती पुलिस ने अनाज से लदी ट्रैक्टर ट्राली को चोरी कर भागने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी किए अनाज को बेचकर कमाए 1 लाख 38 हजार रुपये भी उससे बरामद किए हैं।
अनाज से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के चोरी का खुलासा : मिल में बेचा जाता था अन्न, आरोपी गिरफ्तार
Aug 13, 2024 01:47
Aug 13, 2024 01:47
- सात अगस्त को चोरी की थी गल्ला लदी ट्रैक्टर ट्रॉली, गिधार पुलिया से पुलिस ने पकड़ा
- सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाने का गैंगेस्टर है आरोपी, कई मुकदमे हैं दर्ज
7 अगस्त की रात चोरी की थी गल्ला लदी ट्रैक्टर ट्रॉली
रुधौली थाना क्षेत्र के एक गल्ला कारोबारी के घर के सामने गल्ला लदी ट्रैक्टर ट्रॉली 7 अगस्त की रात चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार को गिधार पुलिया के पास से एक युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि यह वही ट्रैक्टर ट्रॉली है जो गल्ला व्यवसायी के घर के सामने से चोरी हुई है। जामा तलाशी के दौरान युवक के पास से 1 लाख 38 हजार रुपये भी मिले। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि इस ट्रैक्टर ट्रॉली को 7 अगस्त की रात में चोरी किया था। गल्ले को एक मिल में बेच दिया था जिससे उसे 1.38 लाख रुपये मिले थे।
सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है आरोपित
सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपित की पहचान सोनू (26) पुत्र डेबा निवासी पूरनजोत थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। उसके पास से ट्रैक्टर ट्रॉली और नगदी के अलावा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सिद्धार्थ नगर ब्रांच बांसी का एक पासबुक व एटीएम, एक आधार कार्ड व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उसके विरुद्ध सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाने में चोरी के दो और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। साथ ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।
Also Read
15 Oct 2024 03:51 PM
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शिक्षा के नाम पर बदहाली की एक खबर सामने आई है। यहां एक ही कमरे में प्राथमिक स्कूल और दो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इतना ही नहीं, उसी कमरे में एक किचन और स्टोर रूम भी बना हुआ है। और पढ़ें