बस्ती में होटल कारोबारी के बेटे की सड़क हादसे में मौत : नीलगाय से टकराने के बाद बाइक से गिरा, व्यापारियों में शोक की लहर

नीलगाय से टकराने के बाद बाइक से गिरा, व्यापारियों में शोक की लहर
UPT | अनुज सिंह (फ़ाइल फोटो)

Aug 01, 2024 12:03

बस्ती में सड़क हादसे की दुखद खबर है। बुधवार की रात गनेशपुर-दुबौला मार्ग पर हुए हादसे में होटल व्यवसायी के बेटे की मौत हो गई। व्यवसायी पुत्र की मौत से व्यापारी समुदाय में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि दुबौला से आगे पहुंचने पर अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई।

Aug 01, 2024 12:03

Short Highlights
  • दुबौला गनेशपुर मार्ग पर होटल कारोबारी के पुत्र की नीलगाय से टकराई बाइक
  • जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, जिले में शोक की लहर
 Basti News : बस्ती जिले में गणेशपुर-दुबौला मार्ग पर जिले के एक होटल कारोबारी के बेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया। होटल कारोबारी के बेटे के निधन की खबर सामने आते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, होटल कारोबारी के घर कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि हादसा बाइक सवार होटल कारोबारी के बेटे के नीलगाय के टकराने से हुआ है।

बुधवार रात हुआ हादसा
यह हादसा बुधवार रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मरवटिया बाबू के रहने वाले जयेश सिंह मुन्ना व्यापारी नेता भी हैं। उनका मालवीय रोड पर गेस्ट हाउस भी है। उनके 23 साल के बेटे अनुज सिंह दुबौला में बाइक सर्विस सेंटर चलाते हैं। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह बाइक से बस्ती के लिए निकले। बताया जा रहा है कि दुबौला से आगे पहुंचने पर अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। जिससे अनुज उससे टकरा गए। टक्कर इतनी तेज हुई कि अनुज छिटक कर दूर जा गिरे।
 
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के तुरंत बात राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी। दुबौला चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और एक निजी वाहन से अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई। इधर हादसे की खबर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे की ओर से बताया जा रहा है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

विदेश नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख ठगे

30 Oct 2024 06:36 PM

बस्ती पश्चिम बंगाल के शातिर को पकड़ने में सफल रही बस्ती पुलिस : विदेश नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख ठगे

आरोपी, दिल्ली के एक स्थान पर रह रहा था, जिसने देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उसकी गतिविधियों से पता चला है कि वह लंबे समय से ऐसे अपराधों में संलिप्त था... और पढ़ें