Chitrakoot News : मवेशी चरा रहे किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत

मवेशी चरा रहे किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत
UPT | मृतक किसान के परिजन

Jul 19, 2024 21:12

चित्रकूट में खेत में मवेशी चरा रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर...

Jul 19, 2024 21:12

Chitrakoot News : चित्रकूट में खेत में मवेशी चरा रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने जांच पड़ताल की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
 
मवेशी चराने खेत में गया था किसान
जानकारी के अनुसार, कोतवाली कर्वी क्षेत्र के मैनहाई गांव निवासी 58 वर्षीय अशोक कुमार पटेल पुत्र मइयादीन शुक्रवार सुबह करीब दस बजे मवेशियों को लेकर खेत की ओर गया था। इसी दौरान अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ हो गया। इस दौरान कड़कड़ाती आकशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस ने जांच पड़ताल की है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के दो पुत्र, तीन पुत्री, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें