Chitrakoot News : छापेमारी कर 101 सागौन के गोटे किए बरामद, दो आरा मशीन संचालक व एक भंडारण करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

छापेमारी कर 101 सागौन के गोटे किए बरामद, दो आरा मशीन संचालक व एक भंडारण करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
UPT | बरामद सागौन गोटे।

May 24, 2024 20:59

चित्रकूट वन विभाग की टीम ने शिवरामपुर स्थित तीन स्थानों पर छापेमारी की। इसमें दो आरा मशीन में प्रतिबंधित नीम के कई गोटे बरामद हुए। इसके अलावा एक स्थान पर अवैध रूप से रखे 101 सागौन के गोटे बरामद हुए...

May 24, 2024 20:59

Chitrakoot News : चित्रकूट वन विभाग की टीम ने शिवरामपुर स्थित तीन स्थानों पर छापेमारी की। इसमें दो आरा मशीन में प्रतिबंधित नीम के कई गोटे बरामद हुए। इसके अलावा एक स्थान पर अवैध रूप से रखे 101 सागौन के गोटे बरामद हुए। जिसको वन विभाग की टीम अपने साथ ले आई है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीएफओ समेत अन्य वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवरामपुर कस्बे के लैना बाबा रोड स्थित आरा मशीन में छापा डाला। छापा पड़ते ही कई मजदूर व अन्य कर्मचारी भाग निकले।

इसके बाद टीम ने एक अन्य आरा मशीन पर छापा डाला। इन दोनों स्थानों से नीम के कई गोटे बरामद हुए। इनका कोई रिकॉर्ड नहीं था। इसके बाद टीम ने एक अन्य स्थान पर छापा डालकर 101 सागौन के गोटे बरामद किए। यह भी बिना किसी कागजात के भंडारण किए गए थे। टीम में एसडीओ राजीव रंजन, वन क्षेत्राधिकारी नफीस खान, उप क्षेत्राधिकारी हरिशंकर शामिल रहे। छापे की कार्रवाई के बाद रेंजर नफीस खान ने बताया कि आरा मशीन संचालक कलावती, हीरालाल व भंडारण करने वाले दिनेश शुक्ला के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरामद लकड़ी को वन विभाग की टीम अपने साथ ले आई है।

Also Read

पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

27 Jul 2024 07:48 AM

चित्रकूट चित्रकूट में बिजली कटौती से जनता त्रस्त : पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

चित्रकूट जिले में बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं और उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और पढ़ें