भगवान श्रीराम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। पौष मास की इस पावन तिथि पर कड़ाके की ठंड और खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था डगमगाई नहीं। दूर-दूर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पतित...
Chitrakoot News : कड़ाके की सर्दी और खराब मौसम के बीच सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब
Dec 30, 2024 14:12
Dec 30, 2024 14:12
श्रद्धालुओं का सैलाब
सोमवती अमावस्या के अवसर पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का आगमन रविवार से ही शुरू हो गया था। सोमवार सुबह तक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और निजी वाहनों से आने वालों की तादाद ने मेला क्षेत्र को आस्थामय बना दिया। रामघाट, भरतघाट और आरोग्यधाम में तड़के से ही स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कड़ाके की सर्दी को किया नजरअंदाज
बीते तीन दिनों से बारिश और घने कोहरे के कारण ठंड में इजाफा हुआ, लेकिन श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके। सर्दी से बचाव के लिए प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की है। मंदिरों में जलाभिषेक और भगवान कामदनाथ की परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की।
चाक-चौबंद इंतजाम
यूपी और एमपी प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पांच जोन और 15 सेक्टर बनाए। हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट और सीओ स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। भीड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस अधिकारियों का निरीक्षण
रविवार रात एसपी अरुण कुमार सिंह और एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने मेला क्षेत्र का दौरा किया। रामघाट, तुलसीघाट, नयापुल और अन्य प्रमुख स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं से विनम्रता से व्यवहार करें और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें।
आस्था का उत्सव जारी
ठंड और खराब मौसम को नज़रअंदाज़ करते हुए श्रद्धालु अपने विश्वास के साथ धर्मनगरी की ओर बढ़ते रहे। चित्रकूट की यह सोमवती अमावस्या आस्था और भक्ति का एक अनोखा उदाहरण बन गई।
Also Read
2 Jan 2025 01:36 PM
चित्रकूट के सरधुवा थाना क्षेत्र के अर्की मोड़ पर बुधवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दरसेड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक... और पढ़ें