Chitrakoot News : महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चित्रकूट डीएम ने कसी कमर, होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चित्रकूट डीएम ने कसी कमर, होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण
UPT | डीएम ने होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण।

Jan 03, 2025 19:28

महाकुंभ 2025 की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को बाजपेई चौराहा और लूप लाइन के पास होल्डिंग एरिया का निरीक्षण....

Jan 03, 2025 19:28

Chitrakoot News : महाकुंभ 2025 की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को बाजपेई चौराहा और लूप लाइन के पास होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि होल्डिंग एरिया को सुव्यवस्थित और समतल किया जाए।  
 


लाइट और पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, राजापुर, बालकृष्ण गौतम को निर्देश दिया कि होल्डिंग एरिया में बैनर और होर्डिंग लगवाने के साथ-साथ टेंट और माइक की व्यवस्था के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्षेत्र में बैरिकेडिंग, लाइट और पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही, दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।  
जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन सूचना और संपर्क विभाग, लखनऊ मुख्यालय से होर्डिंग की मांग करें। इसका उपयोग न केवल होल्डिंग एरिया में बल्कि पूरे जनपद में महाकुंभ 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें : ऑटिज्म को हराकर इतिहास रचने वाली जिया राय : अब लेंगी नेशनल ओपन सी स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा, इंग्लिश चैनल भी कर चुंकी हैं पार
 
महाकुंभ की तैयारियों को गति मिलने की उम्मीद
जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से महाकुंभ की तैयारियों को गति मिलने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा और महाकुंभ की भव्यता को लेकर प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, उप जिलाधिकारी राजापुर आलोक कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी राजापुर बालकृष्ण गौतम, तहसीलदार और लेखपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Also Read

दो राज्यों के सीमा विवाद में 4 घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव, बाद में एमपी पुलिस ने की कार्रवाई

6 Jan 2025 02:03 PM

महोबा इंसानियत शर्मसार : दो राज्यों के सीमा विवाद में 4 घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव, बाद में एमपी पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमा विवाद के कारण महोबा जिले में एक सड़क हादसे के बाद मृतक युवक का शव 4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन दोनों राज्यों की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की... और पढ़ें