Chitrakoot News : भीम आर्मी का अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

भीम आर्मी का अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
UPT | केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते भीम आर्मी के सदस्य।

Dec 23, 2024 15:34

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में भीम आर्मी (आजाद समाज पार्टी) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया। राजापुर के अंबेडकर तिराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने...

Dec 23, 2024 15:34

Chitrakoot News : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में भीम आर्मी (आजाद समाज पार्टी) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया। राजापुर के अंबेडकर तिराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने 'बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे' और 'अमित शाह माफी मांगो' जैसे नारे लगाते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगाया।  

सांकेतिक जुलूस और शांतिपूर्ण प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी अंबेडकर तिराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए देवी चौराहा और थाना परिसर तक पहुंचे। मौके पर राजापुर, रैपुरा, सरधुवा और पहाड़ी थानों की पुलिस तैनात रही। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। तहसील परिसर में उपजिला अधिकारी आलोक सिंह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अमित शाह के बयान को संविधान विरोधी और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बताया गया। इस प्रदर्शन के जरिए भीम आर्मी ने स्पष्ट संदेश दिया कि बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर अमित शाह माफी नहीं मांगते, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।  

प्रमुख नेताओं की भागीदारी
प्रदर्शन में जिला संयोजक संजय कुमार गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंवर सिद्धार्थ, विधानसभा अध्यक्ष कोमल सिंह सूर्यवंशी और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। इसके अलावा, सैकड़ों समर्थकों ने बाबा साहेब के सम्मान की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।  

प्रशासन का सहयोग और निगरानी
पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के साथ समन्वय बनाए रखा और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरती। 

Also Read