चित्रकूट चैलेंज कप 2024 : रीवा ने उद्घाटन मैच में प्रयागराज को 23 रन से हराया, नानाजी देशमुख की याद में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

 रीवा ने उद्घाटन मैच में प्रयागराज को 23 रन से हराया, नानाजी देशमुख की याद में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट
UPT | चित्रकूट चैलेंज कप 2024 का उद्घाटन

Dec 16, 2024 10:03

चित्रकूट में आयोजित चित्रकूट चैलेंज कप 2024 का उद्घाटन नानाजी देशमुख की स्मृति में हुआ, जिसमें पहले मैच में रीवा ने प्रयागराज को 23 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 15 से 23 दिसंबर तक चलेगा और देशभर की प्रमुख टीमें इसमें भाग ले रही हैं।

Dec 16, 2024 10:03

Chitrakoot News : चित्रकूट राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की स्मृति में आयोजित चित्रकूट चैलेंज कप 2024 का भव्य उद्घाटन रविवार को दीनदयाल परिसर के सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और नानाजी देशमुख के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर इस राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट 15 से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर की प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं।

पहला मैच रीवा बनाम प्रयागराज
समारोह के बाद उद्घाटन मैच में प्रयागराज और रीवा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। रीवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए। पुष्पेंद्र (35) और मनीष (25) ने अहम योगदान दिया। प्रयागराज के गेंदबाज अमन ने तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।  

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रयागराज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 124 रन ही बना सकी। इस प्रकार रीवा ने यह मुकाबला 23 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। रीवा के गेंदबाज शुभम गुप्ता , जिन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट झटके, को मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

मैच के मुख्य सहयोगी
मैच के अंपायर शिवाकांत द्विवेदी और रोशन सेन थे। कमेंट्री की जिम्मेदारी सर्वेश निगम ने संभाली, जबकि स्कोरिंग शशि भूषण सिंह ने की।चित्रकूट चैलेंज कप के पहले दिन का यह मुकाबला दर्शकों के बीच जोश और रोमांच लेकर आया। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।

गणमान्य लोग शामिल हुए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह रहे तथा अध्यक्षता पूर्व सांसद बांदा-चित्रकूट भैरों प्रसाद मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथियों में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत मिश्र, जगतगुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर चंद्र पांडेय, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक डॉ. बी.के. जैन सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Also Read

चित्रकूट में हुआ हादसा, चार गंभीर रूप से घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

17 Dec 2024 03:47 PM

चित्रकूट तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से मजदूर की मौत : चित्रकूट में हुआ हादसा, चार गंभीर रूप से घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के पियरिया में तेज रफ्तार पिकअप पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर नमामि गंगे परियोजना में काम कर रहे थे। और पढ़ें