चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के पियरिया में तेज रफ्तार पिकअप पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर नमामि गंगे परियोजना में काम कर रहे थे।
तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से मजदूर की मौत : चित्रकूट में हुआ हादसा, चार गंभीर रूप से घायल, मौके पर मची चीख-पुकार
Dec 17, 2024 16:45
Dec 17, 2024 16:45
पियरिया से निकलते ही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई
मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय में कराया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहालत और तेज रफ्तार गाड़ियों पर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े : AMU प्रोफेसर की साजिश का पर्दाफाश : हिंदू छात्रा बनकर 22 फर्जी शिकायतें करने का मामला आया सामने, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण