Chitrakoot News : ट्रेन से कटकर 19 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

ट्रेन से कटकर 19 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
UPT | symbolic

Jan 17, 2025 22:16

चित्रकूट जिले के मानिकपुर जीआरपी थाना क्षेत्र में स्थित लोहगरा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुवार की रात ट्रेन से कटकर 19 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार की मौत हो गई...

Jan 17, 2025 22:16

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के मानिकपुर जीआरपी थाना क्षेत्र में स्थित लोहगरा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुवार की रात ट्रेन से कटकर 19 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार की मौत हो गई। हिमांशु रीवा, मध्य प्रदेश के चौखड़ा गांव का निवासी था और अपनी नानी के घर लोहगरा आया हुआ था।  
 
यह है पूरी घटना
हिमांशु गुरुवार रात करीब 9 बजे घूमने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान परिजन लोहगरा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां रेलवे के ट्रैकमैन ने उन्हें बताया कि एक युवक ट्रेन से कट गया है, परिजन तुरंत मानिकपुर जीआरपी पुलिस से संपर्क में आए, जहां उन्हें हिमांशु का शव मिला।  
 
पुलिस कार्रवाई
शव मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटा रही है।  
 
परिजनों का बयान
परिजनों का कहना है कि हिमांशु हमेशा से खुशमिजाज और सरल स्वभाव का था। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ।चित्रकूट से यह दुखद घटना इलाके में शोक का माहौल बना रही है।

Also Read