चित्रकूट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रकूट दौरे के दौरान उस समय अजीब स्थिति बन गई। जब उनके काफिले के सामने एक गाय आ गई। घटना...
Chitrakoot News : चित्रकूट में सीएम योगी का काफिला रोकने वाली गाय पर प्रशासन की दोहरी बयानबाजी, लखनऊ से पहुंची जांच टीम
Nov 30, 2024 20:41
Nov 30, 2024 20:41
घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने देर शाम एक पत्र जारी कर सफाई दी कि गाय गर्मी में थी और इसी वजह से काफिले के बीच आ गई। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बातचीत में इसे स्वाभाविक घटना बताया। हालांकि, 29 नवंबर की देर शाम एक और पत्र जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि गाय को खाना खिलाने के बाद वह सड़क पर आई थी। इस पत्र में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी
प्रशासन के दो अलग-अलग पत्रों ने न केवल जनता बल्कि अधिकारियों को भी भ्रमित कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गाय को लेकर प्रशासन हर 12 घंटे में अपनी बात क्यों बदल रहा है।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : यात्रियों को साफ सुथरे स्वच्छ कम्बल और चादर प्रदान करना ही रेलवे की प्राथमिकता
सूत्रों के अनुसार, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ से पशु विभाग की टीम जांच के लिए चित्रकूट पहुंची है। टीम ने स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।
इस घटना ने चित्रकूट में प्रशासनिक तैयारियों और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग भी यह जानने को उत्सुक हैं कि इस पूरे प्रकरण में सच क्या है। आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।