Chitrakoot News : चित्रकूट में सीएम योगी का काफिला रोकने वाली गाय पर प्रशासन की दोहरी बयानबाजी, लखनऊ से पहुंची जांच टीम

चित्रकूट में सीएम योगी का काफिला रोकने वाली गाय पर प्रशासन की दोहरी बयानबाजी, लखनऊ से पहुंची जांच टीम
UPT | सीएम के काफिले में घुसा आवारा पशु

Nov 30, 2024 20:41

चित्रकूट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रकूट दौरे के दौरान उस समय अजीब स्थिति बन गई। जब उनके काफिले के सामने एक गाय आ गई। घटना...

Nov 30, 2024 20:41

Chitrakoot News : चित्रकूट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रकूट दौरे के दौरान उस समय अजीब स्थिति बन गई। जब उनके काफिले के सामने एक गाय आ गई। घटना हेलीपैड से मंडलीय समीक्षा बैठक और डाक बंगले लौटने के बीच हुई। कुछ सेकंड के लिए काफिला रुक गया, लेकिन इसके बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई।  
 

घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने देर शाम एक पत्र जारी कर सफाई दी कि गाय गर्मी में थी और इसी वजह से काफिले के बीच आ गई। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बातचीत में इसे स्वाभाविक घटना बताया। हालांकि, 29 नवंबर की देर शाम एक और पत्र जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि गाय को खाना खिलाने के बाद वह सड़क पर आई थी। इस पत्र में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई।  
12 घंटे में बदले बयान से उठा सवाल
प्रशासन के दो अलग-अलग पत्रों ने न केवल जनता बल्कि अधिकारियों को भी भ्रमित कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गाय को लेकर प्रशासन हर 12 घंटे में अपनी बात क्यों बदल रहा है।  
जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम
सूत्रों के अनुसार, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ से पशु विभाग की टीम जांच के लिए चित्रकूट पहुंची है। टीम ने स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।  
 
गाय बनी राजनीतिक और प्रशासनिक चर्चा का केंद्र
इस घटना ने चित्रकूट में प्रशासनिक तैयारियों और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग भी यह जानने को उत्सुक हैं कि इस पूरे प्रकरण में सच क्या है। आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Also Read

बोले- मेरी और परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही...

10 Dec 2024 04:18 PM

चित्रकूट पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने लगाए गंभीर आरोप : बोले- मेरी और परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही...

चित्रकूट जिले की मऊ मानिकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है... और पढ़ें