उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 01, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

Dec 01, 2024 06:00

नए साल में मेरठ से आनंद विहार तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
एनसीआरटीसी नए साल में मेरठवासियों को तोहफा देगी। दिल्ली- गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) में नए साल से मेरठ से आनंद विहार तक नमो भारत ट्रेन में लोग यात्रा कर सकेंगे। अभी नमो भारत साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक चल रही है। अब नमो भारत ट्रेन का अगला पड़ाव मेरठ शहर का शताब्दीनगर है। मेरठ के परतापुर और रिठानी स्टेशन में मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। नमो भारत ट्रेन जल्द ही आनंद विहार तक चलाने के लिए लगातार ट्रायल चल रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी (रेगुलर) प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ विश्वविद्यालय ने स्नातक तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारिणी भी जारी कर दी। पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय में 44 विषयों में कुल 930 सीटें उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को पहले जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बरेली जंक्शन से संचालित स्पेशल ट्रेन होंगी नियमित
त्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन से संचालित छह पैसेंजर और चार मेमू स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेन को पुराने नंबर और पुराने समय यानी समय सारणी पर चलाया जाएगा। इसका ऐलान एनआर के बड़ौदा हाउस मुख्यालय से किया गया है। मगर, यह ट्रेन एक जनवरी, 2024 से दौड़ेंगी। उत्तर रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस ने सभी स्टेशन को पत्र भेज दिया है। जिसके चलते बरेली जंक्शन से संचालित ट्रेनों के साथ ही मुरादाबाद रेल मंडल की 64 स्पेशल ट्रेन पहले की तरह पुरानी समय सारणी पर चलेंगी। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, देहरादून आदि स्टेशन से 64 स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जाएगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बरेली में पशुओं के लिए बनेगा पहला ब्लड बैंक
बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) इज्जतनगर में जल्द ही देश का पहला पशु रक्तकोष (ब्लड बैंक) स्थापित किया जाएगा। दुर्घटनाओं में घायल पशुओं की जान बचाने और संक्रमण के खतरे को कम करने के उद्देश्य से यह परियोजना प्रस्तावित है। एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर कैनाइन के निर्माण के बाद इस ब्लड बैंक की लैब को विकसित किया जाएगा। रेफरल वेटरनरी पॉलीक्लीनिक के इंचार्ज डॉ. पालअमर ने बताया कि प्रत्येक पशु का ब्लड ग्रुप अलग होता है। वर्तमान में IVRI में कोई ब्लड बैंक नहीं है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नए पैन को घर मंगवाने के लिए खर्च होंगे इतने रुपये
पैन कार्ड अब एक नए रूप में उपलब्ध होगा। सरकार ने हाल ही में PAN 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इसके तहत पैन कार्ड के प्रारूप में बदलाव किया गया है और अब इसे बनवाना पूरी तरह फ्री होगा। हालांकि, फिजिकल कॉपी मंगवाने के लिए मामूली शुल्क देना होगा। PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पैन कार्ड का डिजिटल प्रारूप पहले से अधिक सुरक्षित और आधुनिक बनाया गया है। यह क्यूआर कोड के साथ आएगा। जो आधार कार्ड की तरह कार्य करेगा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही कार्ड धारक की सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम और फोटो दिखाई देगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

10 Dec 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें