Chitrakoot News : धार्मिक आयोजनों के बीच बूडे़ हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल की मची धूम, भण्डारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

धार्मिक आयोजनों के बीच बूडे़ हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल की मची धूम, भण्डारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
सोशल मीडिया | भजन करते हुए भक्तजन

Apr 02, 2024 17:44

चित्रकूट मंदाकिनी नदी तट पर स्थित दक्षिण मुखी बूड़े हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल की धूम रही l सुबह से ही मंदिर में पूजन भजन संकीर्तन का दौर शुरु हुआ जो देररात्रि तक जारी रहा

Apr 02, 2024 17:44

Chitrakoot news : चित्रकूट मंदाकिनी नदी तट पर स्थित दक्षिण मुखी बूड़े हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल की धूम रही l सुबह से ही मंदिर में पूजन भजन संकीर्तन का दौर शुरु हुआ जो देररात्रि तक जारी रहा l मंदिर को फूलों से सजाया गया, भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और शाम को महाआरती के बाद भांग, ठंढई और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया l बूडे हनुमान मंदिर के पुजारी रामजीदास महराज ने बताया कि होली के बाद मंगल को बुढ़वा मंगल पिछले कई दशकों ही बूडे हनुमान मंदिर में मनाया जाता है l इस वर्ष भव्य तरीके से आयोजन को भक्तों ने मनाया है l मंदिर और परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई है l

भक्तों ने दर्शन पूजन का दौर शुरू किया जो देररात्रि तक जारी रहा
सुबह से ही भक्तों ने दर्शन पूजन का दौर शुरू किया जो देररात्रि तक जारी रहा l संगीतमयी अखंड संकीर्तन का प्रारंभ हुआ l साथ ही दोपहर से भण्डारे की शुरुआत हुई l भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l शाम को महाआरती के बाद ठंढई, भांग और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया l भक्तों नें जय बजरंगी जय श्री राम के जयकारे लगाए l हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड के पाठ भी हुए l बताते चलें कि लगभग 5 सौ वर्ष पूर्व बूडे हनुमानजी की स्थापना हुई थी l मूर्ति मंदाकिनी नदी में डूबी हुई मिली थी जिसे बाद में नदी के नजदीक ही टीले पर स्थापित कर दिया गया था l नदी में डूबे मिले इसलिए वह बूडे हनुमान कहलाये l इस मौके पर महंत रामहृदयदास महराज, गंगा आरती के पुजारी केशरी तिवारी, आनंद सिंह पटेल, हेमू तिवारी, विक्की अग्रवाल, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, जगदंबिका पाठक, सतीश मिश्रा, रामकुमार कुशवाहा समेंत हजारों भक्तों की मौजूदगी रही l

Also Read

पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

27 Jul 2024 07:48 AM

चित्रकूट चित्रकूट में बिजली कटौती से जनता त्रस्त : पेयजल संकट गहराया, कस्बेवासियों ने दी उपखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

चित्रकूट जिले में बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं और उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और पढ़ें