Chitrakoot News : पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
UPT | इलाके में फैली सनसनी

Dec 06, 2024 18:12

चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सड़क किनारे की है, जहां स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।

Dec 06, 2024 18:12

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सड़क किनारे की है, जहां स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

घर में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जियालाल निवासी लखीमपुर, जिला कौशांबी के रूप में हुई है। पुलिस ने जियालाल के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत कौशांबी से चित्रकूट पहुंचे।  



मामले की जांच जारी
थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि शव एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Also Read

रजिस्टर में दर्ज संख्या से 15 गोवंश पाए गए कम, सीडीओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार

11 Dec 2024 07:47 PM

बांदा बांदा में गौशालाओं का निरीक्षण : रजिस्टर में दर्ज संख्या से 15 गोवंश पाए गए कम, सीडीओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार

बांदा में गौशालाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को महुआ विकासखंड के रिसौरा गांव की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वेद प्रकाश मौर्य और बीडीओ महुआ द्वारा किया गया। और पढ़ें