पाठा क्षेत्र के इस गांव में रोजगार के संसाधनों की भारी कमी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ना तो यहां कोई बड़ी फैक्ट्री है और ना ही कोई उद्योग। मजदूरी से भी घर का खर्चा नहीं चल पाता, जिसके चलते गांव के अधिकांश लोग अपने परिवार की परवरिश के लिए अन्य राज्यों में कमाने के लिए जा चुके हैं।
Chitrakoot News : चित्रकूट में रोजगार की कमी से आदिवासी गांवों में पलायन की मार, गांव में तालेबंदी
Sep 14, 2024 03:14
Sep 14, 2024 03:14
पाठा क्षेत्र के इस गांव में रोजगार के संसाधनों की भारी कमी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ना तो यहां कोई बड़ी फैक्ट्री है और ना ही कोई उद्योग। मजदूरी से भी घर का खर्चा नहीं चल पाता, जिसके चलते गांव के अधिकांश लोग अपने परिवार की परवरिश के लिए अन्य राज्यों में कमाने के लिए जा चुके हैं।
गांव में पलायन की इस समस्या से न केवल परिवार बिखर रहे हैं, बल्कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य भी अनिश्चित हो गया है। गांव के एक निवासी का कहना है कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें बार-बार नए स्थानों पर जाना पड़ता है। इस वजह से पढ़ाई अधूरी रह जाती है और वे भी अशिक्षित रह जाते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यूपी सरकार को इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर यहां रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं और मजदूरों को उनके ही गांव में काम मिले, तो पलायन को रोका जा सकता है।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें