Chitrakoot News : पीडि़तों के बजाए खनन माफियाओं के प्रति दिखी संवेदनाएं, विधायक गिट्टी लदे डंपर के फर्जी रवन्ने की जांच को भेजा पत्र

पीडि़तों के बजाए खनन माफियाओं के प्रति दिखी संवेदनाएं, विधायक गिट्टी लदे डंपर के फर्जी रवन्ने की जांच को भेजा पत्र
फ़ाइल फोटो | मंगलवार को भीषण हादसा हुआ था

Apr 03, 2024 23:50

चित्रकूट सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव खनिज, परिवहन आयुक्त, मंडलायुक्त सहित डीएम को भेजे पत्र में कहा कि एनएच अमानपुर के पास भीषण सड़क हादसे का कारण बने डंपर के फर्जी रवन्ने की जांच कराई जाए। कहा कि साढ़े पांच बजे गिट्टी लदे डंपर और आटो के बीच आमने सामने भिड़ंत हुई...

Apr 03, 2024 23:50

Chitrakoot news : चित्रकूट सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव खनिज, परिवहन आयुक्त, मंडलायुक्त सहित डीएम को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि एनएच अमानपुर के पास भीषण सड़क हादसे का कारण बने डंपर के फर्जी रवन्ने की जांच कराई जाए।

सदर विधायक अनिल प्रधान ने पत्र में कहा है कि साढ़े पांच बजे गिट्टी लदे डंपर और आटो के बीच आमने सामने भिड़ंत हुई, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनाएं पीडि़त परिजनों के बजाए खनन माफियाओं के साथ नजर आई जो दुर्भाग्य का विषय है। जनचर्चा के माध्यम से जानकारी मिली है कि गिट्टी लदे डंपर से साढ़े पांच बजे हादसा हुआ। डंपर को पुलिस लाइन ले जाते समय रास्ते में गिट्टी खाली करा दी गई और साढ़े सात बजे गोविन्द ग्रेनाइट से खनिज रवन्ना जारी कर दिया गया। जबकि सुबह साढे बजे नो इंट्री लग जाती है तो फिर साढ़े सात बजे रवन्ना कैसे जारी हो गया। यह गंभीर मुद्दा है, जिसकी जांच कराना नितांत जरूरी है। इसके अलावा परिजनों को प्राईवेट वाहन ने शव ले जाना पड़ा। जिसकी भी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

मृतक के परिजन ने दर्ज कराई रिपोर्ट
कन्नौज जिले के मलिकपुर गुरसहायगंज के राहुल कुमार पुत्र शिवराज सिंह ने कोतवाली में मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि डंपर नंबर यूपी 96 टी 4003 और आटो नंबर यूपी 96 टी 8264 की भिड़ंत में आटो सवार आठ लोग घायल हो गए थे। इसमें सात लोगों की मौत हो गई। एक घायल का गंभीर दशा में इलाज चल रहा है।

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें