बुधवार की रात सतना से मानिकपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने के कारण मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर करीब एक घंटे तक परिचालन ठप रहा...
चित्रकूट में मालगाड़ी का इंजन फेल : मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात रहा प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी
Dec 06, 2024 01:21
Dec 06, 2024 01:21
खुटहा स्टेशन के पास ठप खड़ी रही मालगाड़ी
रात करीब 9:30 बजे खुटहा स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। इसके कारण सतना से खुटहा तक के डाउन ट्रैक पर पूरी तरह से बाधा उत्पन्न हो गई। अप ट्रैक पर भी आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे यातायात में दिक्कतें आईं।
रेल अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। मानिकपुर से दूसरा इंजन मंगवाया गया। जिसके बाद मालगाड़ी को चितहरा स्टेशन तक पहुंचाया गया। इस प्रक्रिया में करीब दो घंटे का समय लगा और लगभग 11 बजे यातायात बहाल हो सका।
प्रभावित ट्रेनें से यात्रियों को हुई परेशानी
इस दौरान कई ट्रेनों को अपने निर्धारित मार्ग पर रोकना पड़ा। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस को कुशियारा के पास और संघमित्रा एक्सप्रेस को हाटी स्टेशन पर रोका गया। इसके अलावा कई मालगाड़ियां जैतवारा और सतना स्टेशनों पर खड़ी रही। ट्रेनों के समय से न चलने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Also Read
11 Dec 2024 07:47 PM
बांदा में गौशालाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को महुआ विकासखंड के रिसौरा गांव की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वेद प्रकाश मौर्य और बीडीओ महुआ द्वारा किया गया। और पढ़ें